केजरीवाल के घर ’15 करोड़’ के आरोप की जांच करने पहुंची ACB, आप बोली- बिना नोटिस आएं…

दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना के आदेश पर ACB टीम अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और मुकेश अहलावत के घर 15 करोड़ रुपये वाले आरोप की जांच करने पहुंची। टीम ने जांच शुरू कर दी है। जिसके बाद दिल्ली में सियासी हलचल तेज हो गई। इस मामले में आम आदमी पार्टी की लीगट टीम ने कहा का कि एसीबी बिना किसी नोटिस के आई है और जांच शुरू कर दी।

दरअसल, आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाए थे कि बीजेपी के कुछ नेताओं ने उन्हें कॉल कर 15 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था। एलजी के आदेश के बाद एंटी करप्शन ब्रांच की टीम इन नेताओं के घरों पर पहुंची है।

जानकारी के मुताबिक, ACB की टीम बिना किसी पूर्व नोटिस के उनके घर पहुंची और उनकी लीगल टीम से बातचीत कर रही है। वहीं संजय सिंह का बयान एसीबी दफ्तर में दर्ज किया जा रहा है। ACB ने इस मामले की जांच के लिए तीन टीमों का गठन किया है।

AAP के लीगल सेल प्रमुख संजीव नसियार ने कहा कि ACB के पास कोई नोटिस नहीं है और टीम लगातार फोन पर बातचीत कर रही है। संजय सिंह ने कहा कि वह एसीबी दफ्तर जा रहे हैं और उन्होंने आरोप लगाए हैं कि बीजेपी ने दिल्ली में ऑपरेशन लोटस शुरू किया है। उन्होंने दावा किया कि अब तक 16 से अधिक लोगों से संपर्क किया जा चुका है और उन्होंने एक फोन नंबर भी जारी किया है।

बीजेपी नेता विष्णु मित्तल ने दिल्ली के उपराज्यपाल से ACB को आदेश देने की मांग की थी, ताकि इस मामले की गहन जांच की जा सके और आरोपों के खिलाफ FIR दर्ज हो सके। AAP नेता संजय सिंह ने इस पर सवाल उठाया कि जब उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, तो एसीबी ने तुरंत कार्रवाई क्यों नहीं की और अब इस मुद्दे पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना