LIVE कमल का जादू, हांफ रही झाड़ू… दिल्ली में अबकी बार ‘डबल इंजन’ सरकार!

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election Results) में शुरुआती तीन घंटों की वोटों की गिनती हो चुकी है. अभी तक सामने आए रुझान में बीजेपी को बंपर बहुमत मिला है. दिल्ली का पहला रुझान भाजपा के पक्ष में गया था. थोड़ी देर बाद ही आप ने भी खाता खोला. वोटों की गिनती के शुरुआती आधे घंटे में भाजपा और आम आदमी पार्टी में कांटे की टक्कर चल रही थी. लेकिन थोड़ी देर बाद भी भाजपा ने अपना गियर बदला. दो घंटे की गिनती से आए रुझान की बात करें तो भाजपा 42 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं आप 28 सीटों पर आगे चल रही है. 

नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल काफी देर तक पीछे चल रहे थे. लेकिन काउंटिंग के दूसरे घंटे में उन्होंने बढ़त बनाई. वहीं अभी थोड़ी देर पहले मिले अपडेट में केजरीवाल फिर से पिछड़ गए हैं, नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल और परवेश वर्मा में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. जंगपुरा में मनीष सिसोदिया ने भी अब बढ़त बना ली है. हालांकि कालकाजी में सीएम आतिशी अब भी पीछे चल रही हैं.  

रुझानों के अनुसार भाजपा देश की राजधानी दिल्ली में 27 साल बाद सत्ता में आती नजर आ रही है. दिल्ली में कुल विधानसभा सीटें 70 हैं. यहां बहुमत का आंकड़ा 36 है. ज्‍यादातर एग्जिट पोल में भाजपा को आप पर बढ़त दिखाई गई है. जो अब सही साबित होती नजर आ रही है. 

दिल्ली का स्कोर LIVE: शुरुआती रुझानों में कौन आगे

कुल सीटेंAAPBJPकांग्रेस 
7028420

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना