![](https://dainikbhaskarup.com/wp-content/uploads/2025/02/delhi-ccccc.jpg)
नई दिल्ली : दिल्ली में BJP की दमदार एंट्री हो चुकी है. 27 साल का वनवास समाप्त करते हुए भाजपा ने दिल्ली में भगवा लहरा दिया है. दिल्ली वालों ने आम आदमी पार्टी (AAP) को ऐसे नकारा कि पार्टी के नंबर-1 नेता अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), नंबर-2 नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) तक चुनाव हार गए. दिल्ली में बंपर बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार आ रही है. दिल्ली की कई सीटों का रिजल्ट आ चुका है. जिसमें भाजपा उम्मीदवारों ने आप के महारथियों धूल चटा दी है. मालूम हो कि दिल्ली का पहला रुझान भाजपा के पक्ष में गया था. थोड़ी देर बाद ही आप ने भी खाता खोला. वोटों की गिनती के शुरुआती आधे घंटे में भाजपा और आम आदमी पार्टी में कांटे की टक्कर चल रही थी. लेकिन थोड़ी देर बाद भी भाजपा ने अपना गियर बदला.
अभी तक रुझान की बात करें तो भाजपा 48 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं आप 22 सीटों पर आगे चल रही है. दिल्ली के रुझानों पर भाजपा खेमे में खुशी की लहर है. शाम 7.30 बजे पीएम मोदी भाजपा मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल भी हार गए हैं. केजरीवाल 1200 वोटों के अंतर से प्रवेश वर्मा से चुनाव हार गए. जंगपुरा में मनीष सिसोदिया हार गए हैं. दिल्ली में कुल विधानसभा सीटें 70 हैं. यहां बहुमत का आंकड़ा 36 है. ज्यादातर एग्जिट पोल में भाजपा को आप पर बढ़त दिखाई गई है. जो अब सही साबित होती नजर आ रही है.
दिल्ली का स्कोर LIVE: शुरुआती रुझानों में कौन आगे
कुल सीटें | AAP | BJP | कांग्रेस |
70 | 22 | 48 | 0 |
Delhi Election Result LIVE: कालकाजी सीट से आतिशी की जीत
कालकाजी सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी चुनाव जीत गई हैं. आतिशी लगातार यहां से पीछे चल रही थीं. लेकिन अंतिम राउंड में आतिशी ने दमदार वापसी की.
Delhi Election Result LIVE: कुमार विश्वास बोले- आप का पतन शुरू हुआ
दिल्ली विधानसभा चुनाव पर कुमार विश्वास की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. कुमार विश्वास ने कहा- यहां से आप का पतन शुरू हुआ. दिल्ली के नतीजों पर कुमार विश्वास ने 2022 का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा कि अहंकार ईश्वर का भोजन है.
Delhi Election Result LIVE: दिल्ली कैंट सीट से AAP उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह जीते
दिल्ली कैंट सीट से AAP उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह चुनाव जीत गए हैं. वीरेंद्र सिंह ने 2029 वोटों से अंतर से जीत हासिल की.
Delhi Election Result LIVE: भाजपा दफ्तर में जश्न, आप ऑफिस में सन्नाटा, कांग्रेस कार्यालय में वीरानी
दिल्ली के नतीजों का रंग राजनीतिक दलों के दफ्तरों पर भी दिख रहा है. भाजपा दफ्तर पर जश्न का माहौल है. वहीं आप ऑफिस पर सन्नाटा पसरा है. वहीं कांग्रेस के कार्यालय में वीरानी छाई है.
Delhi Election Result LIVE: प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को 1200 वोटों से हराया
नई दिल्ली विधानसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को 1200 वोटों के अंतर से हरा दिया है. यहां केजरीवाल और प्रवेश वर्मा में कांटे की टक्कर देखने को मिली. कई राउंड में प्रवेश वर्मा आगे थे तो कई राउंड में केजरीवाल आगे निकले. लेकिन अंत में केजरीवाल को 1200 वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा.
Delhi Election Result Live: सिसोदिया के बाद केजरीवाल भी हारे
Delhi Election Result Live: दिल्ली में अरविंद केजरीवाल चुनाव हार गए हैं. नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने हरा दिया. इससे पहले जंगपुरा सीट पर मनीष सिसोदिया भी हार गए.
Delhi Election Result LIVE: कस्तूरबा नगर से बीजेपी के नीरज बसोया ने हासिल की जीत
कस्तूरबा नगर से बीजेपी के नीरज बसोया ने हासिल की जीत.
Delhi Election Result LIVE: जंगपुरा से मनीष सिसोदिया हारे
दिल्ली चुनाव से बड़ा उलटफेर सामने आया है. जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए हैं. यहां से भाजपा के तरविंदर सिंह मारवाह ने 869 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है.
Delhi Election Result LIVE: राजोरी गार्डन से बीजेपी के मनजिंदर सिंह सिरसा जीते.
राजोरी गार्डन से बीजेपी के मनजिंदर सिंह सिरसा जीते.
Delhi Election Result LIVE: दिल्ली की 3 सीटों का रिजल्ट फाइनल, दो पर BJP तो एक पर AAP की जीत
कोंडली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार 8061 वोट से जीते,
त्रिनगर विधानसभा सीट से बीजेपी के तिलकराम गुप्ता जीते,
विश्वास नगर से बीजेपी के ओम प्रकाश शर्मा जीते.
Election 2025 Results LIVE: ललन सिंह बोले- केजरीवाल 11 साल से जनता को मुर्ख बना रहे थे
दिल्ली चुनाव परिणाम पर जदयू सांसद और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है. ललन सिंह ने कहा यह पहले से पता था. अरविंद केजरीवाल 11 साल से जनता को मूर्ख बना रहे थे. सिर्फ बातें बना रहे थे. उन्होंने विकास को पूरी तरह से अवरुद्ध कर रखा था.
Delhi Chunav Parinam LIVE: स्वाति मालीवाल ने द्रौपदी के चिरहरण को किया याद
दिल्ली चुनाव परिणाम के रुझान पर स्वाति मालीवाल की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर द्रोपदी के चिरहरण की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने कुछ लिखा तो नहीं है. लेकिन मान जा रहा है कि यह दिल्ली चुनाव के नतीजों पर उनका तंज है. मालूम हो कि पिछले साल स्वाति मालीवाल ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के पीएम पर उनके साथ मारपीट और बदसलूकी का आरोप लगाया था.
Delhi Election Results: क्या बोलीं प्रियंका गांधी?
दिल्ली चुनाव नतीजों पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, यह बिल्कुल स्पष्ट था कि दिल्ली के लोग बदलाव चाहते थे और परिणाम यही दर्शाते हैं. जीतने वाले सभी लोगों को बधाई. हमें जमीनी स्तर पर काम करना होगा, इससे सीखना होगा और आगे बढ़ना होगा.
अहंकार रावण का भी नहीं बचा था…
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) February 8, 2025