![](https://dainikbhaskarup.com/wp-content/uploads/2025/02/nirma.jpg)
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस हफ्ते लोकसभा में नया इनकम टैक्स बिल पेश कर सकती हैं। केंद्रीय मंत्रीमंडल ने शुक्रवार यानी 7 फरवरी 2025 को इस बिल को मंजूरी दे दी है। ये विधेयक 60 साल पुराने आयकर अधिनियम की जगह लगा। बजट 2025 पेश करते समय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नए इनकम टैक्स बिल लाने की चर्चा की थी।
नया इनकम टैक्स बिल 2025
नया इनकम टैक्स बिल टैक्सेशन सिस्टम में सुधार लाने के लिए एक बड़ा फैसला हो सकता है। इस बिल का उद्देश्य नियमों को और आसान करना और आम आदमी के हाथ में ज्यादा पैसा बचाना ही होगा।
किस तरह के दिख सकते हैं सुधार?
टैक्स के नियमों को आसान किया जा सकता है। छूट और कटौतियों को रेश्नलाइज बनाना, अनुपालन को भी सरल बनाया जा सकता है, विवाद समाधान सिस्टम को मजबूत किया जा सकता है। इसके अलावा डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए प्रावधान और ये बिल टैक्सेशन सिस्टम में सुधार के लिए एक बहुत बड़ा सुधार लाने में सक्षम हो सकता है।
क्यों बदला जा रहा है पुराना कानून?
60 साल पुराने मौजूदा आयकर अधिनियम में कई सारी कमियां हैं, जिससे वो टैक्स सिस्टम को काफी बोझिल और कठिन बनाती हैं। नए विधेयक का उद्देश्य केवल इन कमियों को दूर करना है और टैक्स सिस्टम को आम आदमी के लिए सरल करना है और पारदर्शी बनाना है।
नया कानून पुराने अधिनियम को बदलेगा
संसद में विधेयक पारित हो जाता है तो, ये कानून बन जाएगा। इसके बाद नया कानून पुराने आयकर अधिनियम को रिप्लेस करेगा और भारत के टैक्स सिस्टम में जरूरी बदलाव भी लाने में सफल होगा।