
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ने PM मोदी से मुलाकात के पहले भारत समेत सभी देशों पर जैसे को तैसा टैरिफ (रेसिप्रोकल टैरिफ) लगाने का ऐलान किया है। रेसिप्रोकल टैरिफ यानी जो देश अमेरिकी सामान पर जितना टैरिफ लगाएगा, अमेरिका भी उस देश के सामान पर उतना ही टैरिफ लगाएगा।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने इससे जुड़े नए टैरिफ पॉलिसी पर गुरुवार रात (भारतीय समय के मुताबिक 12:30 बजे) दस्तखत किए। ये टैरिफ किन देशों पर लगाए जाएंगे, ट्रम्प ने अभी इसकी जानकारी दी है। लेकिन उन्होंने कह दिया है कि जो भी देश अमेरिका पर टैरिफ लगाते हैं, अमेरिका भी न कम, न ज्यादा, उन पर उतना ही टैरिफ लगाएगा।
ट्रम्प ने भारत पर बहुत ज्यादा टैरिफ लगाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा-
कुछ छोटे देश हैं जो वास्तव में ज्यादा टैरिफ लगाते हैं, लेकिन भारत इस मामले में सबसे ऊपर है। मुझे याद है कि जब हार्ले डेविडसन भारत में अपनी मोटरबाइक नहीं बेच पा रहा था, क्योंकि भारत में टैक्स बहुत अधिक था, टैरिफ बहुत अधिक था, और हार्ले को निर्माण बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा। मुझे लगता है कि टैरिफ का भुगतान करने से बचने के लिए उन्हें भारत में एक कारखाना बनाना पड़ा।
#WATCH | US President Donald Trump says, "…Traditionally, India is right at the top of the pack pretty much. There are a couple of smaller countries that are actually more but India charges tremendous tariffs. I remember when Harley Davidson couldn't sell their motorbikes in… pic.twitter.com/7tZ1qjLvr0
— ANI (@ANI) February 13, 2025
ट्रम्प के बयान की 6 बड़ी बातें…
- भारत में लगभग सभी देशों की तुलना में अधिक टैरिफ है।
- ब्रिक्स देशों को एकबार फिर से 100% टैरिफ लगाने दी धमकी दी।
- जब उनसे पूछा गया कि क्या चीजों के दाम बढ़ेंगे, तो उन्होंने कहा, ‘जरूरी नहीं।’
- टैरिफ से नौकरियां बढ़ेंगी, हालांकि कीमतें कुछ समय के लिए थोड़ी बढ़ सकती हैं।
- साथ ही उन्होंने कहा कि ब्याज दरें नीचे जाने वाली हैं।
- वैल्यू एडेड टैक्स (VAT) को भी टैरिफ माना जाएगा।
ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर टैरिफ लगाने की जानकारी दी थी इससे पहले ट्रम्प ने गुरुवार शाम को टैरिफ लगाने की जानकारी दी थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐलान कर आज के दिन को सबसे बड़ा दिन बताया था। साथ अपने दूसरे कार्यकाल के पहले तीन हफ्तों को सबसे बेहतर कहा था। ट्रम्प ने कहा-
3 सप्ताह शानदार रहे। शायद अब तक के सबसे बेहतरीन, लेकिन आज का दिन सबसे खास होगा।
President Trump officially announces RECIPROCAL TARRIFFS!
— Derrick Evans (@DerrickEvans4WV) February 13, 2025
We will charge other countries exactly what they are charging us. pic.twitter.com/DUNfRZsFDf
अमेरिका अवैध भारतीय अप्रवासियों का दूसरा बैच भेजेगा वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी के अमेरिका दौरे के बीच अमेरिका दूसरी फ्लाइट से अवैध अप्रवासी भारतीयों को वापस भेज सकता है। इस फ्लाइट के 15 फरवरी को अमृतसर पहुंचने के कयास लगाए जा रहे हैं। फिलहाल इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। पहली फ्लाइट 5 फरवरी को आई थी। इसमें 104 अवैध भारतीय अप्रवासियों को भारत भेजा गया था।
2024 में अमेरिका ने भारत से 18 मिलियन टन चावल भी इम्पोर्ट किया है।अगर अमेरिका ने भारत पर टैरिफ लगाया तो अमेरिकी बाजारों में भारतीय प्रोडक्ट्स महंगे बिकने लगेंगे। इससे अमेरिकी जनता के बीच इनकी डिमांड कम हो जाएगी।
अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाले देशों में भारत शामिल
भारत सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाले देशों में शामिल रहा है। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में साल 1990-91 तक औसत टैरिफ 125% तक था। उदारीकरण के बाद यह कम होता चला गया। 2024 में भारत का एवरेज टैरिफ रेट 11.66 % था।
ट्रम्प के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद भारत सरकार ने टैरिफ रेट में बदलाव किया। द हिन्दू की रिपोर्ट के मुताबिक भारत सरकार ने टैरिफ के 150%, 125% और 100% वाली दरों को समाप्त कर दिया है। अब भारत में सबसे ज्यादा टैरिफ रेट 70% है। भारत में लग्जरी कार पर 125% टैरिफ था, अब यह 70% कर दिया गया है। ऐसे में साल 2025 में भारत का एवरेज टैरिफ रेट घटकर 10.65% हो चुका है।
आमतौर पर सभी देश टैरिफ लगाते हैं। किसी देश में इसका रेट कम और किसी में ज्यादा हो सकता है। हालांकि, बाकी देशों से तुलना की जाए तो भारत सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है।
दो दिवसीय अमेरिका दौरे पर है PM मोदी
पीएम मोदी दो दिनों की यात्रा पर गुरुवार सुबह 4:30 बजे अमेरिका पहुंचे हैं। उन्होंने आज अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) माइक वाल्ट्ज, टेस्ला चीफ इलॉन मस्क और भारतीय मूल के उद्योगपति विवेक रामास्वामी से द्विपक्षीय बातचीत की।