बजट सत्र : राज्यपाल का अभिभाषण शुरू होते ही विपक्षी सदस्य वेल में पहुंचे, जबरदस्त हंगामा



लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधान सभा के बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के अभिभाषण के साथ पूर्वाह्न 11 बजे हो गयी। राज्यपाल का अभिभाषण शुरू होते ही विपक्षी दल समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के विधायक वेल में पहुंचे गए। राज्यपाल वापस जाओ.. गो बैक…के नारे लगाने लगे। राज्यपाल का अभिभाषण जारी रहा और सपा विधायक नारेबाजी करते रहे। इसी हंगामे के बीच राज्यपाल ने अभिभाषण पढ़ा। राज्यपाल के संयुक्त सदन को संबोधित करने के बाद अब सदन की कार्यवाही दोपहर 12:20 बजे से शुरू होगी।

सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के उपरांत औपचारिक कार्य अध्यादेशों अधिसूचनाओं नियमों आदि सदन के पटल पर रखा जाएगा। दूसरे दिन 19 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। विधाई कार्य भी किए जाएंगे।

20 फरवरी को योगी आदित्यनाथ सरकार 2025-26 का बजट प्रस्तुत करेगी। बजट प्रस्तुत करने के बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा चलेगी। 21 फरवरी को भी राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा एवं विधाई कार्य पूरे किए जाएंगे। वहीं 22 और 23 को सदन की बैठक नहीं होगी।

इसके बाद 24 और 25 फरवरी को बजट पर चर्चा होगी। 26 को महाशिवरात्रि के अवसर पर विधानसभा सदन की कार्यवाही स्थगित रहेगी। 27 और 28 फरवरी को बजट पर चर्चा चलेगी। इसके बाद एक और दो मार्च को बैठक नहीं होगी।

बजट सत्र : विधान भवन में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के समक्ष सपा विधायक धरने पर बैठे

 यूपी विधानसभा बजट सत्र आरंभ होने से पहले विधान भवन स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के समक्ष समाजवादी पार्टी के विधायकों ने धरना शुरू किया। कुंभ में मौनी अमावस्या को हुई भगदड़ के दौरान मौत को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी के विधायक मौत के सही आंकड़े की मांग मांग कर रहे हैं। सरकार के खिलाफ विभिन्न तरह के पोस्टरों के साथ धरने पर बैठे समाजवादी पार्टी के विधायकों की नारेबाजी जारी है।

सदन ठीक से चले, यह सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष का भी दायित्वः मुख्यमंत्री



उत्तर प्रदेश विधानसभा बजट सत्र शुरू होने से पूर्व में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वर्ष का जो प्रारंभिक सत्र होता है, महामहिम राज्यपाल के भाषण से इसकी शुरुआत होती है। वर्ष भर का बजट इसी में पास होता है। अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सदन में चर्चा होती है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 20 फरवरी को वर्ष 2025-26 का सामान्य बजट प्रस्तुत होगा। सदन ठीक से चले, यह सत्ता पक्ष का दायित्व तो है ही, विपक्ष का भी दायित्व है। हताश और निराश विपक्ष मुख्य विषयों से भागता है। विपक्ष सहयोग करेगा तो 5 मार्च तक सदन में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। हार से परेशान विपक्ष अपनी हताशा को सदन में नहीं उतारेगा। हम चाहते हैं एक सार्थक चर्चा का मंच सदन बने। हम उम्मीद करते हैं कि विपक्ष अच्छा आचरण दिखाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना