जेल में महाकुंभ! कैदियों के लिए संगम से आया जल, कारागार में किया अमृत स्नान

भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत : प्रयागराज में दुनिया भर से पहुंच रहे श्रद्धालु श्रद्धा की डुबकी लगा रहे हैं। वहीं जनपद के कारागार में बंदियों के लिए विशेष स्नान का आयोजन किया गया। जहां कारागार प्रशासन ने महाकुंभ प्रयागराज से पहुंचे गंगाजल में बंदियों को श्रद्धा की डुबकी लगवाई है।

पुलिस महानिदेशक एवं महानिरीक्षक, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशों में विशेष वाहक भेजकर तीर्थराज प्रयागराज संगम नगरी से पवित्र गंगाजल मंगाया गया। धार्मिक आस्था एवं महाकुम्भ में बंदियों को कारागार में ही विशेष गंगा स्नान का आयोजन हुआ। कार्यक्रम को लखनऊ की आदर्श कारागार से विभागीय मंत्री ने शुभारम्भ किया। उसके लिए प्रदेश की सभी जिलों में निरूद्ध बंदियों को विशेष गंगा स्नान का अवसर मिला है।

कारागार पीलीभीत में निरूद्ध बंदियों को महाकुम्भ प्रयागराज से पहुंचे जल में वैदिक मन्त्रोचार एवं कलश पूजा के साथ गंगा स्नान कराया गया। इसमें कारागार कर्मचारियों ने भी श्रद्धापूर्वक डुबकी लगाई। कारागार के अहाते में पवित्र जल का ‘जल कुण्ड’ तैयार किया और पवित्र गंगाजल को मिलाकर स्नान किया है। इससे बंदियों को महाकुम्भ में नहाने का पुण्य प्राप्त हुआ। साथ ही महिला बंदियों को पावन जल बैरक में भेजा गया। आस्थापूर्ण कार्यकम में बंदी हर्ष एवं उल्लास के साथ शामिल हुए। इस मौके पर राजेश कुमार पाण्डेय अधीक्षक जिला कारागार, संजय कुमार राय जेलर, राघवेन्द्र सिंह वर्मा, उप जेलर, मुनेन्द्रपाल सिंह, प्रधानाध्यापक, जगमोहन सैनी आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना