देवाधिदेव महादेव के समक्ष घोष वादन कर स्वयंसेवकों ने मनाया अखिल भारतीय घोष दिवस

मिर्जापुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मीरजापुर के तत्वावधान में बुधवार को अखिल भारतीय घोष दिवस/ महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर स्वयंसेवकों ने बाबा भोलेनाथ के समक्ष घोष वादन किया। नगर के पंसारी टोला स्थित श्री आनन्देश्वर महादेव जी मन्दिर पर पहुंचे स्वयंसेवक एवं संघ कार्यकर्ताओं ने पूर्वाह्न 11:30 बजे अखिल भारतीय घोष दिवस मनाया।

पूर्ण गणवेश में घोषवादन के दौरान वादकों ने आनक (साइड ड्रम), त्रिभुज (ट्रायंगल) वंशी (बांसुरी) शंख (बिगुल) और प्रणव (बॉस ड्रम) के साथ किरण, उदय, श्रीराम, सोनभद्र, मेवाड़, श्रीनिवास, जन्मभूमि, राजश्री, भूप, शिवरंजनी, तिलंग और मीरा सहित 15 से ज्यादा रचनाओं का वादन किया। तत्पश्चात अभिषेक, बजरंगी, रामेश्वर गुड्डु की ओर से प्रसाद वितरण किया गया।

इस अवसर पर विन्ध्याचल शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य राम‌ मिलन, नगर प्रचारक‌ राजेन्द्र प्रथम, विभाग घोष प्रमुख नीलेश, सह जिला कार्यवाह नीरज, जिला‌ घोष प्रमुख सौमित्र बाजपेयी, निलेश, शिवम‌, माधवेश, अंबर, अखिलेश‌ सोनी, शुभम, शुभम‌ गुप्ता, विशाल, पवन‌, राज, ओमी‌, उमंग आदि वादन में शामिल हुए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना