जिलाधिकारी प्रयागराज ने ICCC कंट्रोल रूम से की यातायात व्यवस्थाओं की समीक्षा

महाकुंभ। प्रयागराज के सुचारू आयोजन हेतु जिलाधिकारी प्रयागराज रवींद्र कुमार माँदड़ ने पुलिस लाइन स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) से प्रयागराज के विभिन्न क्षेत्रों की यातायात व्यवस्था का CCTV कैमरों के माध्यम से निगरानी किया। इस दौरान उन्होंने प्रमुख मार्गों, पार्किंग स्थलों और भीड़-नियंत्रण व्यवस्थाओं की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बेली कछार स्थित पार्किंग क्षेत्र का भी दौरा किया और वहां की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि पार्किंग व्यवस्था सुव्यवस्थित होनी चाहिए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके अलावा, उन्होंने मुख्य मार्गों पर जाम की स्थिति की भी समीक्षा की और यातायात पुलिस को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि यातायात नियंत्रण को प्रभावी बनाने के लिए ICCC कंट्रोल रूम से लगातार निगरानी की जाए और आवश्यकता पड़ने पर मौके पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही, वाहनों की पार्किंग को सुव्यवस्थित करने, ट्रैफिक रूट को स्पष्ट करने और तीर्थयात्रियों को पर्याप्त जानकारी उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना