
- पौराणिक सिद्धनाथ मन्दिर में विधि-विधान के साथ किया जलाभिषेक
बहराइच। महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह तथा जिले के अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी निरन्तर भ्रमणशील रह कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लेते रहे।
नगर क्षेत्र के भ्रमण के दौरान डीएम व एसपी ने अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा के साथ पौराणिक सिद्धनाथ मन्दिर पहुंचकर महामण्डलेश्वर श्री रवि गिरि जी महाराज के नेतृत्व में जलाभिषेक कर विधिवत पूजा अर्चना भी की। इस अवसर पर डीएम व एसपी ने महामण्डलेश्वर गिरि जी महाराज से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।