सरकार ने 150 रूपया प्रति कुंटल बढ़ाया गेहूं पर दाम, 2425 रूपए प्रति कुंटल हुआ सरकारी खरीद मूल्य

  • 2425 रूपया प्रति कुंटल में होगी सरकारी गेहूं खरीद
  • एक मार्च से होगी जिले भर में गेहूं की खरीद

सीतापुर। जनपद में गेंहूँ खरीद 01 मार्च, 2025 से प्रारम्भ होगी। पिछले वर्ष के सापेक्ष रू0 150 की वृद्धि करते हुए गेंहूँ का समर्थन मूल्य रू0 2425 प्रति कुन्तल निर्धारित किया गया है। कृषकों की सुविधा के लिए इस वर्ष 170 गेंहूँ कय केन्द्र जिलाधिकारी के स्तर से अनुगोदित किये गये है। कय संस्था खाद्य विभाग के 23, पी.सी.एफ. के 80, पी०सी०यू० 44, यू.पी. एस.एस. के 10, भारतीय खाद्य निगम के 10 एवं मण्डी समिति के 03 है।

जिला खाद्य विपणन अधिकारी उदय प्रताप सिंह सिसोदिया ने बताया कि जनपद में गेंहूँ विक्रय हेतु कृषक पंजीकरण 01 जनवरी, 2025 से प्रारम्भ है। अद्यतन तिथि तक 3345 किसानों द्वारा कृषक पंजीकरण कराया गया है। कृषक भाई गेंहूँ विक्रय के पूर्व किसी भी जनसुविधा केन्द्र, साइबर कैफे, मोबाइल फोन तथा मोबाइल ऐप के माध्यम से खाद्य विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण ध् नवीनीकरण करा सकते है।

जिन किसानों द्वारा पूर्व में पंजीकरण कराया है उन्हे दुबारा पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है, केवल वॉछित संशोधन कर डेटा लॉक कराना है। बिकी के समय कय केन्द्रों पर किसान के स्वयं उपस्थित न होने पर पंजीकरण प्रपत्र में परिवार के नामित सदस्य का विवरण एंव आधार नंबर फीड कराना अनिवार्य है। कृषि विभाग द्वारा 531066 कृषक भाइयों को गेंहूँ पंजीकरण कराये जाने हेतु एस.एम.एस. प्रेषित किये गये है। अतः कृषकों से अपील है कि अधिक से अधिक गेंहूँ कृषक पंजीकरण कराने का कष्ट करें। दिनांक-01.03.2025 से गेंहूँ कय केन्द्रों पर भी कृषक अपना निशुल्क पंजीकरण करा सकतें है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन