कन्नौज: गुरसहायगंज रेलवे स्टेशन पर फुट ब्रिज का निर्माण न होने से यात्रियों को हो रही परेशानी

  • जान जोखिम में डालकर पटरी पार कर रहे यात्री
  • पटरी क्रॉस करते समय कई महिलाएं गिरकर हुई चुटहिल

गुरसहायगंज, कन्नौज। अमृत भारत योजना की तहत स्थानीय रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है इस दौरान प्लेटफार्म नंबर दो पर जाने के लिए फुट ब्रिज भी बनाया जा रहा है लेकिन करीब एक माह पहले पटरी क्रॉस करके ऊंचाई पर गाटर रख दिए गए लेकिन अभी तक उनकी ना तो रेलिंग बनी है और ना ही सीढ़ियां बनी है जिससे यात्रियों को पटरी क्रॉस करके दो नंबर प्लेटफार्म पर जाना पड़ रहा है। मंगलवार को पटरी क्रॉस करते समय कई महिलाएं गिरकर चुटहिल हो गई।

रेलवे विभाग की लापरवाही के चलते करीब 1 साल से स्थानीय रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य के दौरान फुट ब्रिज का निर्माण नहीं हो पाया है। करीब 6 महीना पहले प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर फुट ब्रिज बनाने के लिए गाटर खड़े कर दिए गए थे लेकिन इन पर ब्रिज नहीं बनाया गया जिससे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। रेलवे के नियम के मुताबिक यदि कोई यात्री रेल की पटरी पार करता है तो उसे पर जुर्माना लगाया जाएगा लेकिन यहां पर अधिकारियों की अनदेखी के चलते फुट ब्रिज ना बन पाने से प्लेटफार्म नंबर दो पर आने वाली ट्रेनों से उतरे यात्रियों को रेल की पटरी क्रॉस कर प्लेटफार्म नंबर एक पर आना पड़ रहा है।

मंगलवार को सुबह जब दो ट्रेनों का क्रॉस हुआ तो प्लेटफार्म नंबर दो पर फर्रुखाबाद जाने वाली ट्रेन रोकी गई और इस दौरान उससे उतरी तमाम सवारी जब रेल की पटरी क्रॉस कर प्लेटफार्म से बाहर की ओर आ रही थी तभी कई महिलाएं रेल की पटरी पर गिरकर चुटहिल हो गई। नगर विकास समिति के अध्यक्ष हरिओम गुप्ता ने रेलवे प्रशासन से मांग की है कि फुट ब्रिज जल्द से जल्द बनाया जाए जिससे यात्रियों को परेशानी न उठानी पड़े।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट