प्रयागराज: शंकरघाट शिव मंदिर में हुआ विशेष पूजन कीर्तन, कलाकारों का किया गया सम्मान

कोरांव, प्रयागराज। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर नगर एवं क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना एवं भंडारे का आयोजन किया गया। तमसा नदी के तट पर स्थित शंकर घाट में स्थापित शिव मंदिर में विशेष पूजा अर्चना एवं रात्रि जागरण कीर्तन का आयोजन किया गया।

मंदिर संस्थापक पत्रकार परिवार की ओर से पत्रकार राम लखन गुप्त एवं उनके परिजनों ने विशेष पूजा अर्चना के साथ है भगवान भोलेनाथ का दर्शन किया। परंपरा अनुसार आचार्य लालता प्रसाद चतुर्वेदी द्वारा वैदिक रीति से पूजन कार्य कराया गया। इस अवसर पर पत्रकार परिवार के सदस्य गण, श्रद्धालु एवं महाकुंभ से वापस आए विभिन्न प्रांतो के श्रद्धालु उपस्थित रहे।कार्यक्रम स्थल पर रात्रि को विशेष संगीत कीर्तन आयोजित हुआ ।

जिसका समापन प्रातः हवन पूजन के साथ है हुआ। संगीत कीर्तन के कलाकार लोक गायक धर्मराज विश्वकर्मा,को पत्रकार राम लखन गुप्त द्वारा अपने आवास पर सम्मानित किया गया। अंग वस्त्र पुष्प के साथ ही जूनागढ़ पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि जी के द्वारा विमोचित पत्रकार राम लखन गुप्त की पुस्तक वरदान भेंट स्वरूप प्रदान किया गया। इस अवसर पर गणेश विश्वकर्मा, अखिल सिंह,शुभ जाकर सिंह, भारत आदिवासी, सरदार जी,राजेश कुमार जायसवाल, प्रतीक अग्रहरी आदि की उपस्थिति प्रमुख रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन