फतेहपुर: डोली उठाने का बयाना वापस करने पर युवक को जबरन खिलाया जहरीला पदार्थ, मौत

[ फाइल फोटो ]

फतेहपुर । जिले में डोली उठाने का बयाना वापस करने गए युवक को जबरन जहर खिला दिया, जिससे युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

थरियांव थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी रामभवन(30) पुत्र रामनरेश शादियों में डोली उठाने का काम करता था। थाना क्षेत्र के ही थरियांव-असोथर रोड स्थित करनपुर गांव के निवासी जयचंद्र यादव के पुत्र की आगामी 01 मार्च को शादी थी। जिसमें डोली उठाने के लिए जयचंद्र ने रामभवन को करीब एक महीने पहले बतौर बयाना 500 रुपये दिए थे। मजदूर न मिलने के चलते रामभवन कल बुधवार को बयाना वापस करने के लिए जयचंद्र यादव की दुकान पहुंचा था।

इस दौरान जयचंद ने रामभवन के साथ मारपीट की। साथ ही उसे जबरन जहरीला पदार्थ खिला दिया गया। बाद में युवक किसी तरह घर पहुंचा और परिजनों से आप बीती बताई। इस बीच रामभवन की हालत बिगड़ती देख परिजन आनन-फ़ानन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां मेडिकल चेकअप के बाद मौजूद चिकित्सक ने रामभवन को मृत घोषित कर दिया।

थानाध्यक्ष अरविंद राय ने गुरूवार काे बताया कि पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन