
कांग्रेस जल्द ही दिल्ली में बिहार के नेताओं के साथ बैठक करेगी जिसके बाद वह राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के साथ सीटों के बंटवारे पर औपचारिक बातचीत शुरू करेगी। खबर है कि 2020 के विधानसभा चुनाव से सबक लेते हुए पार्टी 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए आरजेडी के साथ गठबंधन करके ज्यादा सीटें लेने के बजाय सीटें जीतने पर ध्यान केंद्रित करेगी। हालांकि बिहार के नेताओं के साथ बैठक का समय अभी तय नहीं हुआ है।
70 सीटों पर लड़ा था चुनाव
गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें उसे 17 सीटों पर जीत मिली थी, आरजेडी ने 144 में से 72 सीटों पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस का मानना है कि पिछली बार आरजेडी ने हारने वाली ज्यादातर सीटें कांग्रेस को दे दी थीं, जिसकी वजह से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का स्ट्राइक रेट खराब रहा, इसलिए कांग्रेस 2025 के विधानसभा चुनाव में वह गलती नहीं दोहराना चाहती है
आरजेडी के पक्ष में नहीं थे जातीय समीकरण
नालंदा, पटना, खगड़िया, पश्चिमी चंपारण और गोपालगंज, गया जिले की कई सीटें कांग्रेस को दी गईं, जहां जातीय समीकरण आरजेडी के पक्ष में नहीं था। हालांकि, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 9 में से 3 सीटें जीतीं और विधानसभा में नालंदा और गोपालगंज जैसी सीटें आरजेडी के खाते में गईं।