पीलीभीत: 12 वीं अंतर्जनपदीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता का समापन

  • गाँधी स्टेडियम में 12 वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस आर्चरी(तीरंदाजी) प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

पीलीभीत। गांधी स्टेडियम में शनिवार को 12 वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, पुलिस अधीक्षक ने प्रतियोगिता में प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त किया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीम को पुरस्कृत किया है।

पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे के निर्देशन में प्रतियोगिता आयोजित हुई। जोन की 09 टीमों में से 08 टीमों ने प्रतिभाग किया, इसमें जनपद बिजनौर की टीम नहीं पहुंची। एसपी अविनाश पांडे ने विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ प्रतियोगिताएं पूर्ण कराई। महिला आर्चरी चैम्पियनशिप में जनपद पीलीभीत ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुये चैम्पिनयशिप पर कब्जा किया और उपविजेता जनपद बरेली रहा।

जबकि पुलिस आर्चरी चैम्पियनशिप में जनपद शाहजहांपुर ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुये चैम्पियनशिप पर कब्जा किया और उपविजेता जनपद पीलीभीत रहा। आयोजन के दौरान मुख्य रूप से क्षेत्राधिकारी नगर दीपक चतुर्वेदी, प्रतिसार निरीक्षक सन्तोष कुमार राघव पुलिस लाइन, जयवीर सिंह जिला क्रीडाधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन