सीतापुर: पंचायत भवन व वंदेमातरम अमृत सरोवर का हुआ उद्घाटन

  • गौरिया के पंचायत भवन की सुंदरता व वंदेमातरम अमृत सरोवर की मनमोहक भव्यता देख अतिथि हुए गदगद

पिसावां-सीतापुर। पंचायत भवन की सुंदरता व वंदेमातरम अमृत सरोवर की मनमोहक भव्यता ग्रामीणों को लुभा रही है। आज दोनों स्थानों का ब्लाक प्रमुख ने फीता काट कर उद्घाटन किया। दोनों स्थानों की सुंदरता देख प्रमुख ने ग्राम प्रधान व सचिव की सराहना की है। पिसावां विकास खंड की ग्राम पंचायत गौरिया गांव मे नव निर्मित वंदेमातरम अमृत सरोवर व पंचायत भवन का निर्माण कराया गया है। जिसका आज ब्लॉक प्रमुख मिथिलेश सिंह यादव ने फीता काट कर उद्घाटन किया।

इस अवसर उन्होंने दोनों स्थानों की प्रशंसा करने के साथ दोनों स्थानों पर बनाये गए। सेल्फी प्वाइंट पर पहुंच कर फोटो भी सूट कराया। वहीं सचिव संजय कुमार व प्रधान राजेश कुमार की तारीफ की। बता दें कि आज दोनों स्थानों पर आज मुख्य विकास अधिकारी को फीता काट कर उद्घाटन करने का कार्यक्रम आयोजित था उनकी व्यस्तता के चलते प्रमुख ने गौरिया गांव पहुंचे जहां पर फीता काटा। इस अवसर सचिव संजय कुमार ने वंदेमातरम अमृत सरोवर मे बोटिंग के लिये नाव की व्यवस्था की जा रही है।

बताया अमृतसरोवर मे प्रवेश के लिये 10 रूपये का टिकट की भी व्यवस्था है जो भी धन एकत्र होगा वह गांव पंचायत के खाते मे जमा किया जायेगा। एडीओ पंचायत इकराम अली ने बताया कि पंचायत भवन मे जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की महत्वकांक्षा योजना के तहत डिजिटल लाईब्रेरी का भी निर्माण कराया गया है। जिसमें पुस्तकें व वाईफाई की सुविधा है।

बताया इससे गांव के बच्चों बैठ कर शिक्षा भी प्राप्त कर सकेंगे। इस अवसर पर टीए यदुनंदन, आंनद कुमार, पंचायत सहायक नैमिष वर्मा, नीरज अवस्थी, रामू गुप्ता, दीपेश कुमार यादव, आशुतोष यादव आदि लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन