लखीमपुर: जबरन कब्जा करने आए दबंगों ने खेत मालिक को पीटा, डीएम-एसपी से शिकायत

लखीमपुर खीरी। वर्षों से विवादों का अधिकतर मूल कारण जमीन जायदाद रहा है। छोटी सी समस्या कभी कबार कितनी गंभीर हो जाती है कि कब किसकी जान पर बन जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। कई बार समस्या गंभीर बनने तक के सफर मे प्रशासन की लापरवाही भी सामने आती है। ऐसे ही एक मामले में लखीमपुर खीरी के थाना हैदराबाद क्षेत्र अंतर्गत कोटखेरवा स्थित 11 और 13 बीघा के दो खेत दो पक्षों के विवाद के कारण बनते जा रहे हैं।

शिकायतकर्ता पक्ष अपने दस्तावेज दिखाते हुए पिछले कई वर्षों के काबिज होने का दावा कर रहा है तो वही दूसरे पक्ष पर फर्जी तरीके से बैनामा करवाने और मामला कोर्ट में विचाराधीन होने के बावजूद भी जबरन नाजायज कब्जा करने का आरोप लगा रहा है। फिलहाल मामले से संबंधित पीड़ित पक्ष ने डीएम के एसपी व एस ओ से शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

क्या है पूरा मामला –

शिकायतकर्ता विजय बहादुर सियाराम पुत्रगण गजोधर निवासी कोठखेरवा थाना हैदराबाद जिला खीरी ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक लखीमपुर खीरी को लिखित शिकायती पत्र देते हुए विपक्षी गण राम कुमार, फूलचंद, रामनिवास पुत्र गण राजा राम निवासी कोटखेरवा थाना हैदराबाद पर जबरन 11 और 13 बीघा के दो खेत पर कब्जा करने व मारपीट करने का आरोप लगाया है।

दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि पीड़ितो की भूमि गाटा संख्या 231 ख रकबा 0.636 हे. व गाटा संख्या 288 रकबा 0.821 हे. व खाता संख्या 190 गाटा संख्या 135 क रकबा 0.012 हे. व गाटा सं 133 क रकबा 0.080 हे. व गाटा संख्या 128 रकवा 0.049 हे. स्थिति ग्राम कोटखेरवा परगना व थाना हैदराबाद के मालिक व पीड़ितों के सगे ताऊ नेतराम पुत्र भूधर निवासी कोटखेरवा जीवन पर्यन्त अविवाहित रहे और उन्होंने अपने जीवन काल में अपनी कुल भूमि उपरोक्त का वसीयत व रजिस्ट्री अपने स्वेच्छा से पीड़ितों के पक्ष में तहरीर कर दिया जिसकी बुनियाद पर पीड़ित निरंतर काबिज व दाखिल रहे।

पीड़ित का आरोप है कि विपक्षी गण रामकुमार, फूलचंद, रामनिवास पुत्र गण राजा रामनिवासी कोठखेरवा द्वारा भूमि से संबंधित गलत तरीके से नई वसीयत बनवा ली गई और घरथनिया निवासी मिथिलेश कुमारी पत्नी शान्ति स्वरूप को अनधिकृत रूप से बैनामा कर दिया। इसके बाद से शांति स्वरूप अपने पुत्रों के साथ लगातार खेत पर पीड़ित को कब्जा छोड़ने के लिए दबाव बना रहा है और कई बार मारपीट करने के साथ-साथ अभद्र व्यवहार करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने विपक्षी गण के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने और विवादित भूमि पर जबरन कब्जा करने से रोकने की गुहार डीएम, एसपी व एस ओ हैदराबाद से लगाई है।

मामले से संबंधित थाना प्रभारी हैदराबाद शिवाजी दुबे ने बताया कि मामला संज्ञान में है, इनको मैं बता रहा हूं अभी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन