Oscars 2025 Winners : बेस्ट एक्टर बने एड्रिअन ब्रॉडी, बेस्ट एक्ट्रेस रहीं मिकी मेडिसन,  जानें किसे मिला कौन सा ऑस्कर

97वीं ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में 23 कैटेगरी में ऑस्कर विजेताओं की अनाउंसमेंट हो चुकी है। फिल्म द ब्रूटलिस्ट के लिए एड्रिअन ब्रॉडी ने बेस्ट एक्टर और फिल्म अनोरा के लिए मिकी मेडिसन ने बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर जीता। इस साल सबसे ज्यादा 5 अवॉर्ड फिल्म अनोरा ने बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्शन, बेस्ट स्क्रीनप्ले, बेस्ट एडिटिंग, बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में जीते। वहीं दूसरे नंबर पर फिल्म द ब्रूटलिस्ट को 3 अवॉर्ड मिले हैं। मिकी मेडिसन को अनोरा के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर, बेस्ट पिक्चर समेत इस फिल्म को 5 अवॉर्ड मिले   बेस्ट डायरेक्शन के अलावा अनोरा को बेस्ट स्क्रीनप्ले और बेस्ट एडिटिंग का ऑस्कर भी मिला है। इनमें से 2 अवॉर्ड फिल्म के डायरेक्टर सीन बेकर ने जीते हैं। बेस्ट एक्टर का ऑस्कर एड्रिअन ब्रॉडी को, फिल्म द ब्रूटलिस्ट ने अब तक जीते 3 अवॉर्ड

द ब्रूटलिस्ट एक्टर एड्रिअन ब्रॉडी ने बेस्ट एक्टर का ऑस्कर जीता है।

फिल्म द ब्रूटलिस्ट को अलग-अलग कैटेगरी में कुल 10 नॉमिनेशन मिले थे, जिनमें से अब तक फिल्म 3 अवॉर्ड जीत चुकी है।

द ब्रूटलिस्ट को दूसरा ऑस्कर

फिल्म द ब्रूटलिस्ट को बेस्ट ओरिजिनल स्कोर और बेस्ट सिनेमैटोग्राफी के लिए 2 अवॉर्ड मिले हैं।

आई एम स्टिल हेयर को बेस्ट इंटरनेशन फीचर फिल्म का अवॉर्ड प्रियंका चोपड़ा की अनुजा ऑस्कर से चूकी

लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में प्रियंका चोपड़ा के को-प्रोडक्शन की फिल्म अनुजा नॉमिनेटेड थी। इस कैटेगरी में फिल्म आई एम नॉट ए रोबोट ने अवॉर्ड जीत लिया है।

ड्यून पार्ट 2 को मिला बेस्ट साउंड और बेस्ट विजुअल इफेक्ट बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म बनी नो अदर लैंड
नो अदर लैंड की टीम ने अवॉर्ड लेते हुए गाजा पर बात की है।
नो अदर लैंड की टीम ने अवॉर्ड लेते हुए गाजा पर बात की है।
विकेड को अब तक 2 अवॉर्ड

फिल्म विकेड के बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइनिंग कैटेगरी में नाथन क्रॉली (प्रोडक्शन डिजाइन) और ली सैंडलेस (सेट डेकोरेशन) ने अवॉर्ड जीता।

एमीलिया पेरेज को अलग-अलग कैटेगरी में मिले 2 अवॉर्ड
फिल्म एमीलिया पेरेज के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड लेते हुए जो सलडाना भावुक हो गईं।
फिल्म एमीलिया पेरेज के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड लेते हुए जो सलडाना भावुक हो गईं।
बेस्ट फिल्म एडिटिंग का ऑस्कर अनोरा को
 
बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइलिंग के लिए द सब्सटेंस की टीम ने जीता अवॉर्ड

पियरे ओलिवर पर्सिन, स्टेफानी गुलियन और मेरिलिन स्कार्सेली ने फिल्म सब्सटेंस के लिए बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइलिंग का ऑस्कर जीता है।

बेस्ट स्क्रीनप्ले के लिए अनोरा और एडेप्टेड स्क्रीनप्ले कॉनक्लेव को मिला
सीन बेकर ने अवॉर्ड लेते हुए सेक्स वर्कर कम्युनिटी को शुक्रिया अदा किया है।
सीन बेकर ने अवॉर्ड लेते हुए सेक्स वर्कर कम्युनिटी को शुक्रिया अदा किया है।
 

फिल्म कॉनक्लेव के लिए पीटर स्ट्रॉघन को बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले का ऑस्कर मिला है।

बेस्ट कॉस्ट्यूम का अवॉर्ड जीतने वाले पॉल पहले अश्वेत हैं। एनिमेटेड फीचर फिल्म कैटेगरी में फ्लो को मिला अवॉर्ड

ऑस्कर 2025 में बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म का ऑस्कर फ्लो को मिला है।

फ्लो के डायरेक्टर ग्लिट्स ने सोशल मीडिया पर ट्रॉफी फ्लॉन्ट करते हुए फोटो शेयर की है।
फ्लो के डायरेक्टर ग्लिट्स ने सोशल मीडिया पर ट्रॉफी फ्लॉन्ट करते हुए फोटो शेयर की है।
एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में इन द शैडो ऑफ द साइप्रस को अवॉर्ड मिला है।
  कीरन कल्किन को मिला बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ऑस्कर

फिल्म द रियल पेन के लिए एक्टर कीरन कल्किन को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ऑस्कर मिला है।

एरियाना ग्रैंड और सिंथिया ने दी ओपनिंग परफॉर्मेंस 

एरियाना ग्रैंड और सिंथिया ने फिल्म विकेड के गाने डिफाइनिंग ग्रेविट पर परफॉर्मेंस देकर ऑस्कर सेरेमनी का आगाज किया।

फिल्म विकेड को ऑस्कर में 10 नॉमिनेशन मिले हैं।
फिल्म विकेड को ऑस्कर में 10 नॉमिनेशन मिले हैं।
 
द ब्रूटलिस्ट एक्टर ने रेड कार्पेट पर किस कर खींचा ध्यान 

फिल्म द ब्रूटलिस्ट के लिए बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेट हुए एक्टर एड्रिअन ब्रोडी ने एक्ट्रेस को रेड कार्पेट पर किस किया है।

रेड कार्पेट पर सेलेब्स के पहुंचने का सिलसिला जारी
सेलेना गोमेज की फिल्म एमीलिया पेरेज को ऑस्कर में 13 नॉमिनेशन मिले हैं।
सेलेना गोमेज की फिल्म एमीलिया पेरेज को ऑस्कर में 13 नॉमिनेशन मिले हैं।
एरियाना ग्रैंड फिल्म विकेड के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है।
एरियाना ग्रैंड फिल्म विकेड के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है।
जो सलदाना को फिल्म एमीलिया पेरेज के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नॉमिनेशन मिला है।
जो सलदाना को फिल्म एमीलिया पेरेज के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नॉमिनेशन मिला है।
एमा स्टोन को बीते साल फिल्म पुअर थिंग्स के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर मिला था।
एमा स्टोन को बीते साल फिल्म पुअर थिंग्स के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर मिला था।

 
क्या टाइटैनिक का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी एमीलिया पेरेज?

फ्रेंच फिल्म एमीलिया पेरेज को सबसे ज्यादा 13 और हॉलीवुड फिल्म द ब्रूटलिस्ट को 10 अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है। एमीलिया पेरेज 11 से ज्यादा अवॉर्ड जीतती है तो ये ऑस्कर इतिहास की सबसे ज्यादा अवॉर्ड हासिल करने वाली फिल्म बन जाएगी।

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन