सीतापुर: जिलाधिकारी ने की ICICI बैंक की नवीन चौक में नई शाखा की शुरुआत

  • सरकार की स्वरोजगारपरक योजनाओं, कार्यक्रमों में पात्र हितग्राहियों को चयनित कराते हुए कराए लाभान्वित- जिलाधिकारी

सीतापुर। सोमवार को आई.सी.आई.सी.आई. बैंक ने सीतापुर के नवीन चौक में नई शाखा की शुरुआत की है। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने बैंक जोनल हेड विशाल सक्सेना, रीजनल हेड शैलेश मिश्रा, शाखा प्रमुख आशीष श्रीवास्तव की मौजूदगी में फीता काटकर शुभारंभ किया। बैंक की उपशाखा प्रबंधक दीक्षा अवस्थी ने बैंक के अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी को बुके, स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनंदन, स्वागत किया।

जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने बैंक अधिकारियों को नई शाखा के शुभारंभ पर शुभकामनाएं देते हुए ग्राहकों को सुगम बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करने की बात कही। केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न स्वरोजगारपरक योजनाओं एवं कार्यक्रमों में पात्र हितग्राहियों को चयनित करते हुए लोन (ऋण) प्रदान करते हुए लाभान्वित कराए। जिलाधिकारी ने पूछने पर आई.सी.आई.सी.आई. बैंक अधिकारियों के बताया कि बैंक का सी0डी0 रेशियों 95.04 फीसदी है और जिले का सी0डी0 रेशियो 59.29 फीसदी है।

जिलाधिकारी ने सी0डी0 रेशियो को बढ़ानें के लिए सुझाव एवं सहयोग के बारे में चर्चा की। बैंक की शहर में 02 और जिले में 05 शाखाएं है। आई.सी.आई.सी.आई. बैंक के जोनल हेड विशाल सक्सेना ने बताया कि बैंक द्वारा ग्राहकों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने का प्रयास की जा रही है। इस शाखा से क्षेत्रीय जनता को काफी राहत मिलेगी। यह बैंक शाखा कार्ड सेवाओं के साथ बचत और चालू खातों, सावधि और आवर्ती जमा, ऑटो ऋण, स्वर्ण ऋण और व्यक्तिगत ऋण सहित खातों, जमा और ऋण की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करेंगी।

बताते चलें कि आई.सी.आई.सी.आई. बैंक ने सीतापुर के नवीन चौक में नई शाखा की शुरुआत की है। जो शहर में बैंक की यह पांचवीं शाखा है। बैंक ग्राहकों को नकद जमा और निकासी सेवाएं प्रदान करने के लिए शाखा में एक एटीएम मशीन लगाई है। आई.सी.आई.सी.आई. की सेवाओं से व्यापारियों को भी सहूलियत होगी। इस अवसर पर गणमान्य लोग, सीतापुर व्यापार संघ के अध्यक्ष विजय बंसल, सिंघानिया ग्रुप के चेयरमैन ओ0पी0 सिंघानिया, दिनेश अग्रवाल मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन