
मीरजापुर : विधानसभा मड़िहान की कई बड़ी सड़कों के कायाकल्प के बाद पूर्व राज्यमंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने अन्य मुख्य मार्गो को सुगम यातायात के दृष्टिगत गड्ढामुक्त नवीनीकरण एवं चौड़ीकरण करने हेतु डीएम को पत्र लिखा है।
विधायक ने इमिलियाचट्टी नहर मार्ग से अदलहाट, अदलहाट शर्मा मोड़ से शेरवों, डगमगपुर से बरगवा, पड़री से बाया छीतमपुर जौगढ़, मड़िहान से पटेहरा दीपनगर, मड़िहान-हिन्दुवारी मार्ग प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के पास से प्राथमिक विद्यालय पचोखरा होते हुये लहास, मड़िहान-कलवारी मार्ग से कोटवा घीसाराम, खन्तरा सम्पर्क मार्ग से मड़रिया, कलवारी चिखुरिया नहर मार्ग से सेमरी-खुटारी, ददरा पहाड़ी से पतेरी करौंदा कूड़ी तक बेलन बकहर नहर, श्रुतिहार नहर गेट से प्राथमिक विद्यालय होते हुये हनुमानजी मन्दिर तक, ग्राम चिलबिलिया में हनुमान मन्दिर से पथरौरिया, अदलहाट शेरवों रोड पर भुइलीखास गेट से बियार बस्ती रामपुर होते हुये जमालपुर, वाराणसी शक्तिनगर हाईवे गाँव हाजीपुर चौराहे से फरीदपुर होते हुये सुरहों तक, हाजीपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय से हाजीपुर गाँव तक, भाईपुर बैरियर से ढेबरा चौराहे तक, रामपुर चौराहे से गयासपुर डोहरी होते हुये धुरियों नहर तक, दीपनगर सिरसी मेनरोड से पिऊरी से गेरूआही, मड़िहान हिन्दुवारी मार्ग से गढ़वा, मड़िहान हिन्दुवारी मार्ग से विशुनपुरा, मड़िहान हिन्दुवारी मार्ग से कूड़ी, मड़िहान हिन्दुवारी मार्ग इमिलिया से करौंदा गरेरी, मीरजापुर मड़िहान मार्ग से बलहरा से धनावल, ग्राम भोकरौंध में प्राथमिक विद्यालय से शिव मन्दिर होते हुये रामदेव के मकान तक, ग्राम मिलकी निस्फ प्राथमिक विद्यालय से लोकेन्दर के घर तक, ग्राम मनऊर में मुराहू सिंह इण्टर कालेज से नवल विश्वकर्मा के घर तक, बड़भुइली मेनगेट से पंचायत भवन होते हुये ग्राम गरौड़ी चौराहे तक, अदलहाट डा० सम्पत पाल से हाजीपुर गाँव (नहर की पटरी) तक, ग्राम सुरहों नहर से पुरा दुर्वासा गाँव तक, ग्राम शेरवौं व्यास नगर चौराहे से नौडिहां गाँव तक, ग्राम बिसौरा खुर्द मेनगेट से एस0एच0-5 हाईवे से बिसौरा खुर्द गाँव होते हुये अदलहाट चकिया सम्पर्क मार्ग तक के मार्गों को नवीनीकृत कर गढामुक्त किए जाने को पत्र लिखा है।
पत्र में उन्होंने अधिक यातायात के कारण आएदिन हो रही दुर्घटनाओं के मद्देनजर दीपनगर से हलिया मार्ग का चौड़ीकरण (10 किमी), जमुई अहरौरा मार्ग इमिलियाचट्टी से नहर मार्ग होते हुये अदलहाट बाया शेरवों (10 किमी), मीरजापुर मड़िहान मार्ग गोड़टुटवा मोड़ से हर्दी मिश्र गुलालपुर होते हुये मिलेट्री कम्पाउण्ड लालगंज मीरजापुर (15 किमी), अदलहाट बाया घुरहूपुर होते हुये कैलहट (10 किमी) मार्गों का चौड़ीकरण 7.00 मीटर में एवं सुदृढ़ीकरण कराए जाने की आवश्यकता जताई है।
मुख्य मार्गो का नवनिर्माण भी है जनहित में आवश्यक
क्षेत्रवासियों द्वारा कई वर्षों से मार्ग का निर्माण कराये जाने की माँग की जा रही है। जिनमे ग्राम अमोई पुरवां के रजगढ़वों में पप्पू पटेल के घर से शुद्ध हरिजन के घर तक (600 मी), ग्राम अमोई पुरवां के रजगढ़वों में जित्तन पटेल के घर से चन्द्रबली पटेल के घर तक मार्ग का निर्माण कार्य (600 मी), ग्रामसभा हड़ौरा में महेश बिन्द के घर से भूसी के बर तक मार्ग का निर्माण कार्य (600 मी), ग्राम सभा पड़रिया खुर्द में श्री छोटेलाल कोल के घर से अशोक सिंह के घर तक मार्ग का निर्माण कार्य (700 मी),
ग्राम पंचायत देवरी उत्तर में मेनरोड मूसम कोल के घर से लक्ष्मीकान्त पाण्डेय के घर तक मार्ग का निर्माण कार्य (700 मी), ग्राम पंचायत अटारी में मुन्नीलाल के घर से राजाराम के घर तक मार्ग का निर्माण कार्य (600 मी) कराया जाना आवश्यक है, ताकि लोगों का आवागमन सुलभ हो सके।