
[ लहान से भरे बरामद किए डिब्बे ]
- 20 लीटर कच्ची शराब सहित एक गिरफ्तार
गुरसहायगंज, कन्नौज। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ मंगलवार को अभियान चलाया। इस दौरान तमाम लहन से भरे हुए डिब्बे जो जमीन में दबाकर रखे गए थे पुलिस ने उन्हें निकाल कर लहन को मौके पर नष्ट कर दिया। एक व्यक्ति को 20 लीटर कच्ची शराब और बनाने के तमाम उपकरण सहित गिरफ्तार किया है।
होली के त्यौहार को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में बनने वाली अवैध रूप से कच्ची शराब को लेकर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी आलोक कुमार दुबे के नेतृत्व में पुलिस ने ग्राम खाडेदेवर में छापा मारा। यहां पर सरजू गिहार अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने की भट्टी संचालित कर रहा था जिसे पुलिस ने शराब बनाने के दौरान गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से इसे बनाने के तमाम उपकरण बरामद कर लिए।
इसके बाद पुलिस ने गांव में अभियान चलाया और कच्ची शराब बनाने में प्रयोग किए जाने वाले लहन को बरामद किया है। दर्जनों डिब्बों को पुलिस ने जो जमीन में दबाकर रखे गए थे उन्हें निकालकर उनमें भरे लहन को मौके पर नष्ट कर दिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध कच्ची शराब बनाने वालों में हड़कंप मच गया है।