
- ब्लाक कर्मियों से की शिष्टाचार मुलाकात और ब्लाक परिसर का किया निरीक्षण दिए निर्देश
करछना, प्रयागराज। विकास खंड करछना मे मंगलवार को नये खंड विकास अधिकारी अमित कुमार मिश्र ने पद भार ग्रहण किया उस दौरान कार्यरत सभी ब्लाक कर्मियों ने शिष्टाचार मुलाकात कर परिचय दिया औपचारिक मुलाकात के बाद नये खंड विकास अधिकारी अमित कुमार मिश्र ने ब्लाक परिसर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान ब्लाक परिसर में बाउंड्री वॉल का जीर्णोद्धार कराने और जर्जर हालत में भवनों का अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए साथ ही प्रधानो का प्रतिनिधि मंडल से भी मुलाकात की और क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों के विषय में जानकारी साझा किया। निरीक्षण के पश्चात सभी सचिवों को ग्राम पंचायतों में कार्य की गुणवत्ता पूर्वक कार्य कराएं जाने का दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान उपस्थित प्रमुख लोगों में सहायक विकास अधिकारी उदयभान, एड़ियों पंचायत रामशिरोमणि त्रिपाठी, मनरेगा प्रभारी मनीष शुक्ला, अवतार किशन सिंह अध्यक्ष प्रधान संघ, महामंत्री प्रधान संघ धीतेश तिवारी प्रधान चनैनी, प्रधान डांडो मिथिलेश कुमार,सचिव मनोज कुमार, मनीष सिंह, अक्षय सिंह,आवास बाबू प्रदीप कुमार ,जेई उमेश कुमार मौर्या, एल आर एम प्रभारी आदित्य तिवारी, फिरोज अहमद, सहित समस्त ब्लाक कर्मी प्रधान गण शामिल रहे।