Himani Narwal Murder: कौन है सचिन, कैसे हुई हिमानी नरवाल से दोस्ती? जानिए प्यार, ब्लैकमेल और कत्ल की पूरी कहानी

Himani Narwal Murder Case: हरियाणा में कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्‍या का मामला किसी थ्रिलर फिल्‍म की कहानी से कम नहीं लग रहा. जांच में अब तक जो बातें सामने आ रही हैं उसे किसी क्राइम थ्रिलर से कम नहीं कहा जा सकता. इसमें प्‍यार, अंतरंग वीडियो, ब्‍लैकमेलिंग और फिर मर्डर, हर एंगल शामिल है.

एक मार्च को कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की लाश एक हाईवे पर सूटकेस में मिली जिसके बाद हड़कंप मच गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपी बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया. जांच में पता चला कि आरोपी पहले से शादीशुदा था और उसके दो बच्चे हैं.

हिमानी नरवाल मर्डर केस में पुलिस अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है. जिसमें अब तक सारे सबूत उसके बॉयफ्रेंड सचिन के खिलाफ रहे हैं. दोनों की फ्रेंडशिप सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. आगे हम आपको बताएंगे की कैसे ये दोस्ती एक मर्डर मिस्ट्री में बदल गई. 

कैसे हुई हिमानी-सचिन की दोस्ती?

हिमानी नरवाल और सचिन फेसबुक पर मिले थे. दोनों के बीच रोजाना बातचीत होने लगी. रिश्ता आगे बढ़ने के बाद आरोपी सचिन हिमानी के विजय नगर स्थित घर आया करता था, यहां पर वह अकेली रहती थी और उसका परिवार दिल्ली में रहता था. पुलिस ने बताया, ‘आरोपी छह-सात महीने से लगातार रोहतक में उसके घर आता-जाता था. दोनों एक-दूसरे को करीब डेढ़ साल से जानते हैं. सचिन ने कहा उनके बीच शारीरिक संबंध बने, जिनके वीडियो हिमानी ने बनाए थे.

सचिन ने हिमानी पर लगाए आरोप

सचिन ने पुलिस की जांच में बताया कि हिमानी वीडियो दिखाकर उसे ब्लैकमेल कर रही थी. उससे पैसों की मांग की और लाखों रुपये लिए. 2 मार्च को हरियाणा निकाय चुनाव होने वाले थे उससे पहले भी हिमानी ने पैसों की मांग की थी. सचिन ने कहा, मैंने बहुत समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी तो गुस्से में मैंने चार्जर के वायरल से उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. 

सूटकेस में मिला शव

पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी सचिन 27 फरवरी को रात करीब 9 बजे हिमानी के घर गया और रात भर उसके साथ रहा. दोनों के बीच लड़ाई हुई और सचिन ने हिमानी के हाथ उसके दुपट्टे से बांध दिए. इसके बाद गला दबाकर मार डाला. एडीजीपी ने बताया कि इसके बाद हिमानी के शव को सूटकेस में भरकर खून से सने रजाई से ढक दिया.

28 फरवरी की रात को वह रोहतक के विजय नगर से ऑटो में सवार होकर दिल्ली बाईपास पहुंचा. वहां से वह बस में सवार हुआ. इसके बाद वह करीब 80 मीटर पैदल चला और सूटकेस को झाड़ियों में फेंक दिया. अगले दिन 1 मार्च को हिमानी का शव रोहतक-दिल्ली राजमार्ग पर सांपला बस स्टैंड के पास एक सूटकेस में मिला था.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन