
[ सीएचसी में परिजनों के साथ नायब तहसीलदार और पुलिस बल ]
मोंठ,झांसी। मंगलवार को शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के ग्राम तालौड़ में खेत पर सिंचाई करने गए एक मजदूर की सर्प दंश से मौत हो गई। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया। उसके तीन बच्चे हैं, जिनके सिर से पिता का साया उठ गया।
जानकारी के अनुसार, ग्राम तालौड़ निवासी राजेंद्र अहिरवार (32) पुत्र नंदराम, गांव के ही निवासी भगवान सिंह बुंदेला के खेत में मजदूरी से सिंचाई का काम करने गया था। खेत पर सिंचाई करते वक्त उसे सर्प ने डस लिया, जिससे वह अचेत होकर खेत में गिर पड़ा। खेत मालिक ने उसे निजी बहन से मोंठ सीएचसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराकर परिजनों को सूचना दी।
इधर, सीएचसी में चिकित्सकों ने राजेंद्र को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई, नायब तहसीलदार दीपक कुमार ने पहुंचकर घटना संबंधी जानकारी ली और यथासंभव सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जे में लिया और पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया।
बताया गया है कि राजेंद्र का एक पुत्र यशपाल (2) तथा दो बेटियां मोहिनी (4) और चाइना (6) है। 7 बर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी, वह मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता था। युवक की मौत से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई।