
मोंठ, झांसी। मंगलवार को सर्प दंश से हुई युवक की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा हो गया। युवक की मौत के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेने पहुंची, लेकिन परिजन विरोध करने लगे और जबरन शव लेकर सड़कों पर दौड़ने लगे।
घटना मोंठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की है, जहां युवक राजेंद्र अहिरवार (32) को सर्पदंश के बाद लाया गया था। डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। जैसे ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कोशिश की, परिजन भड़क उठे और शव को लेकर भागने लगे।
सूचना मिलते ही मोंठ और शाहजहांपुर थानों का भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालात को काबू में करने की कोशिश की। बावजूद इसके, परिजन झाड़-फूंक कराने के लिए शव लेकर मध्य प्रदेश जनपद दतिया के एक स्थान पर, चले गए।

परिजनों का कहना था कि युवक की सांस अब भी चल रही, वह जीवित है। सीएचसी अधीक्षक और डॉक्टरों की टीम ने युवक की दोबारा जांच की, लेकिन वह मृत पाया गया। इसके बावजूद, परिजनों ने अंधविश्वास के चलते झाड़-फूंक के सहारे युवक को जीवित करने की कोशिश की।
इस घटना ने एक बार फिर अंधविश्वास और वैज्ञानिक सोच के टकराव को उजागर किया है। पुलिस प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और मामले की जांच कर रहा है।