
- टीम गठित कर जांच करवाई जाएगी : DM बहराइच
रिसिया/बहराइच l विकासखंड रिसिया अंतर्गत ग्राम पंचायत बलभद्रपुर के मजरा थनईपुरवा में हो रहे निर्माण कार्य के प्रति ग्रामीणों में काफी आक्रोश दिखा है। ग्राम थनईपुरवा में लगाई जा रही इंटरलॉकिंग को ग्रामीणों ने मानकविहीन बताया है। वैसे तो रिसिया ब्लॉक भ्रष्टाचार में अपनी एक अलग पहचान रखता है। लगातार कहीं न कहीं ऐसे मामले देखने को मिलते है। जैसा कि आज थनईपुरवा में देखने को मिला है। ग्रामीण कितना भी विरोध क्यों न कर दें।
जिम्मेदार अंजान के अंजान रहते हैं, उन्हें जी हुजूरी से फुर्सत ही कहां!. निर्माण हो रहे इंटरलॉकिंग को लेकर ग्रामीणों का कहना है की निर्माण कार्य में पीला ईंट प्रयोग किया जा रहा है, वहीं ईंट के नीचे बजड़ी ना डाल कर सिर्फ मिट्टी पर ईंट लगाया जा रहा है। जो कि एक ही बरसात में ध्वस्त हो जाएगी। ग्रामीणों की माने तो उक्त इंटरलॉकिंग “महेश अग्रवाल” ठेकेदार, निवासी रिसिया के द्वारा बनाई जा रही है। वैसे ग्राम सभा बलभद्रपुर में भ्रष्टाचार का बोलबाला पहले से ही रहा है, इससे पूर्व में भी महेश अग्रवाल द्वारा कुछ निर्माण कार्य कराए गए हैं जिनपर अब सवाल खड़े हो रहे हैं।
वहीं मौजूदा ग्राम प्रधान ओम प्रकाश ने फोन पर बात करते हुए कहा कि मुझे पता ही नहीं, पूंछ कर बताता हूं। सूत्रों की माने तो ग्राम प्रधान ओम प्रकाश ग्राम पंचायत में प्रत्येक निर्माण कार्य में 10 परसेंट कमीशन लेते हैं। बाकी भ्रष्टाचारियों पर छोड़ देते हैं। इस मामले को लेकर DM बहराइच का कहना है कि टीम गठित कर जांच करवाई जाएगी।
ये बताइए आप को थनई पुरवा किसने बुलाया है उसका नाम बता दीजिए। मैं किसी से नहीं बताऊंगा : ठेकेदार महेश अग्रवाल