
- डीएम ने कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करते हुए अधिकारियों को सौंपी ज़िम्मेदारी
- महोत्सव से आम जनमानस का होगा स्वस्थ मनोरंजन-ऊर्जा का होगा संचार: डीएम
बहराइच। बहराइच महोत्सव-2025 के उल्लास को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सोमवार को देर शाम जिलाधिकारी मोनिका रानी वं पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों संग कलेक्ट्रेट सभागार में मंथन किया। डीएम ने महोत्सव में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों, सुरक्षा व्यवस्था, प्रशासनिक व्यवस्थाओं के दृष्टिगत अधिकारियों की तैनाती, अग्निशमन, स्वास्थ्य व्यवस्थाओं हेतु कैंप, ऑनलाइन चिकित्सकों की उपलब्धता, एम्बुलेंस, सीसीटीवी इंस्टॉलेशन, साज-सज्जा, सफाई, बिजली, पानी, पंडाल, मंच, गणमान्य अतिथियों के आगमन, आगन्तुकों के बैठने की व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग, ट्रैफिक व्यवस्था आदि के संबंध में विस्तृत विश्लेषण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने आम जनमानस के मनोरंजन को केंद्र में रखकर महोत्सव को और अधिक रोचक बनाने हेतु उपस्थित अधिकारियों से विचार आमंत्रित किये।
डीएम मोनिका रानी ने बताया कि 08 मार्च 2025 को जनप्रतिनिधिगण द्वारा बहराइच महोत्सव-2025 का शुभारंभ किया जाएगा l तत्पश्चात तीन दिन तक रंगारंग मनोरंजक कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण होगा। साथ ही इंदिरा गांधी स्टेडियम में उक्त तीन दिनों तक खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि महोत्सव प्रांगण में विभिन्न विभागों के स्टॉल, महिलाओं की खरीदारी संबंधी स्टॉल, फूडिंग जोन, बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले आदि की उचित व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने महोत्सव में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को प्रायोजित करने के लिए जनपद के सक्षम संभ्रांतजनों व संस्थाओं को भी आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों के प्रस्तुतीकरण के दौरान उस कार्यक्रम को प्रायोजित करने वाले संभ्रांतजनों व संस्थाओं के बारे में मंच से अनाउंसमेंट किया जाएगा और उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा।
डीएम मोनिका रानी ने बताया कि विकासखण्डवार कूपनों के बाक्स से लकी ड्रा के माध्यम से विजेताओं का चयन किया जायेगा। ताकि जनपद के सभी क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व हो सके। डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस बात का विशेष ख्याल रखा जाए कि फूडिंग जोन में लगने वाले स्टालों पर उपलब्ध सामग्री उत्तम क्वालिटी की हो और मेले में आने वालों को विशिष्टतायुक्त एवं बेस्ट क्वालिटी की खाने-पीने की सामग्री सामान्य दरों पर उपलब्ध हो सके। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि छुट्टा पशुओं को पकड़वाकर उनकी उचित व्यवस्था की जाए। डीएम ने ईओ नगर पालिका को निर्देशित किया कि साफ सफाई की उचित व्यवस्था की जाए तथा नियमित रूप से कूड़ा उठान कराया जाए। उन्होंने कहा कि महोत्सव के दौरान ट्रैफिक की व्यवस्था को सुचारु रखा जाए और कहीं जाम की स्थिति ना आने पाये।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ने महोत्सव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, गणमान्य अतिथियों व जनप्रतिनिधियों के आगमन-प्रस्थान आदि बिंदुओं पर चर्चा करते हुए बताया कि सेक्टर व जोनल स्कीम के तहत अधिकारियों की तैनाती की जा रही है साथ ही मेलाधिकारी के रूप में वरिष्ठ अधिकारी को तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी महोत्सव की समाप्ति तक पूरी संजीदगी से अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी पूर्ण मनोयोग से आम जनमानस को सहयोग प्रदान करेंगे इसके लिए सभी अधिकारी यथोचित होमवर्क करते हुए योजना बनाकर उसका पालन करेंगे।
बैठक के दौरान डीएम, एसपी व सीडीओ द्वारा महोत्सव के तुरंत बाद पड़ने वाले त्योहारों यथा होली, जुमेे की नमाज व ईद आदि पर होने वाले कार्यक्रमों के सुचारू संपादन, सुरक्षा व्यवस्था तथा मूलभूत सुविधाओं की निर्बाध आपूर्ति आदि के बारे में भी विस्तृत चर्चा की। बैठक के दौरान होली के कार्यक्रमों, निकलने वाले जुलूस आदि के मार्गों का सुरक्षा की दृष्टि से नियमित भ्रमण करने, जुमेे की नमाज की दृष्टिगत सतर्कता बरतने के लिए उपस्थित अधिकारियों को यथोचित निर्देश भी प्रदान किए गए।