सीतापुर: मासूम तानी के हत्यारों का पता लगाने में जुटी पुलिस, सर्च ऑपरेशन हुआ तेज

  • एसओजी टीम व पुलिस ने क्षेत्र के घरों में किया प्रवेश
  • शव की तलाश में पुलिस ने कई घरों की ली तलाशी

रामपुर मथुरा, सीतापुर। पांच वर्षीय बालिका तानी के कातिलों तक पहुंचने के लिए पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है। लगातार पुलिस हर हथकंडे अपना रही है लेकिन सफलता हाथ नहीं लग रही है। ऐसा लग रहा है कि हत्यारा बेहद ही शातिर किस्म का रहा होगा। जिसकी वजह से वह पकड़ा नहीं जा सका है। आज कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। फिलहाल आज फिर पुलिस ने कस्बा के कुछ लोगों के घरों में जाकर तलाशी ली और शव के शंेष अंगों को तलाश किया लेकिन मिला कुछ भी नहीं।

25 फरवरी को शाम करीब 6 बजे लापता हुई पांच वर्षीय मासूम तानी का शव दो दिनों बाद क्षत-विक्षत अवस्था में मिला, लेकिन अब तक उसके शरीर का कमर का हिस्सा नहीं मिल सका है। पुलिस की कई टीमें, जिनमें क्राइम ब्रांड, एसओजी, सदरपुर, महमूदाबाद सहित विभिन्न थानों की टीमें खुलासा करने के लिए प्रयासरत हैं। अब तक कई संदिग्धों से पूछताछ की जा चुकी है अन्य लोगों से भी तलाश तथा पूछताछ जारी है। लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा।

स्थानीय संगठनों ने भी दोषियों की गिरफ्तारी की मांग तेज कर दी है। गायब शव का पता लगाने के लिए पुलिस ने कस्बे में कुछ घरों की तलाशी भी लिया है। इस संबंध में जब क्षेत्राधिकारी वेदप्रकाश श्रीवास्तव से फोन पर वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि शव का पता लगाने के लिए एसओजी टीम तथा स्थानीय पुलिस ने कस्बे में कुछ घरों की तलाशी भी लिया है व संदिग्धों से पूछताछ भी तेज कर दी गई है जल्द ही मासूम के हत्यारों को पकड़ा जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन