सीतापुर: बाघ की चहल कदमी कैद करने के लिए बढ़ाई गई कैमरों की संख्या

  • अब चार कैमरों से कैद होगी बाघ की हर चहल कदमी

इमलिया सुल्तानपुर-सीतापुर। थाना क्षेत्र के लगभग 20 गांव में इस समय बाघ का खौफ बना हुआ है तो वही वन विभाग भी बाघ को पकड़ने में कोई कोर कसर छोड़ने के मूड में नहीं है। वन विभाग बाघ को पिंजरे में कैद करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।

रविवार को रामविलास पुरवा गांव के पश्चिम राजेश के गेहूं के खेत में गाय पर हमला करके बाघ ने निवाला बनाया था इसके बाद वन विभाग हरकत में आया और बाघ को पकड़ने के लिए काफी प्रयास किया जा रहा है जिसके बाद सोमवार को रेन्जर सुयश श्रीवास्तव स्वयं घटनास्थल पहुंच कर जांच पड़ताल की थी और विशुनपुर के दक्षिण लगे पिंजरे के करीब बाघ की चहलकदमी को कैद करने के लिए एक कैमरा लगवाया था।

जिसके बाद मंगलवार को डिप्टी रेंजर मुसीर अहमद टीम के साथ विशुनपुर गांव पहुंचे एक और कैमरा लगवाया है अब बाघ को कैद करने के लिए वन विभाग ने कैमरों की संख्या बढा दी है।। क्योंकि अनुमान लगाया जा रहा है कि सरायन नदी में बाघ पानी पीने के लिए उसी रास्ते से गुजरता है।

विशुनपुर गांव में लगे पिंजरे के साथ-साथ बाघ की चहलकदमी को कैद करने के लिए 4 कैमरों से बाघ की चहलकदमी की निगरानी की जा रही है। इसके अलावा वन विभाग की टीम के द्वारा खेतों की तरफ मौजूद ग्रामीणों को सतर्क रहने की भी सलाह दी गयी है। इस दौरान टीम में डिप्टी रेंजर मुशीर अहमद,वन दरोगा अमित प्रताप सिंह,वन दरोगा लक्ष्मी यादव,माली विनोद मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले