दंपति को गाड़ी में बैठाकर 7 लाख से अधिक के गहने और नकदी ले उड़े शातिर चोर

मोंठ,झांसी । कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को एक चौकाने वाली चोरी की वारदात सामने आई है, जहां शातिर बदमाशों ने सवारी मैजिक में बैठे दंपत्ति को ठगते हुए लाखों के जेवरात और नकदी चोरी कर लिए। घटना के बाद पीड़ितों ने जब मोंठ पुलिस से मदद मांगी तो उन्हें पूंछ थाने का चक्कर काटने के लिए मजबूर कर दिया गया।

जालौन जनपद के कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम किशनपुरा निवासी रामशरण अपनी पत्नी शकुन्तला देवी के साथ झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में अपनी भांजी की शादी में जा रहे थे। दंपत्ति अपनी बाइक से पूंछ थाना क्षेत्र के ग्राम सेसा पहुंचे, जहां उन्होंने एक दुकान पर बाइक खड़ी कर दी। वहां से एक सवारी वाहन (मैजिक) में बैठकर झांसी के लिए रवाना हो गए। उनकी बहू भावना पहले ही शादी में पहुंच गई थी, जिसके गहने लेकर जा रहे थे।

मैजिक में बैठते ही चालक ने दंपत्ति से उनका बैग सीट के नीचे रखने को कहा। इसी दौरान बदमाशों ने बड़ी चालाकी से बैग से गहने और नकदी निकाल ली और बैग की चेन पर फेविकोल लगा दिया, जिससे वह जाम हो गई।

जब मैजिक मोंठ कोतवाली इलाके के वन विभाग के पास पहुंची, तो अचानक उसमें सवार बदमाशों ने कहा कि वाहन खराब हो गया है और यात्रियों को किसी और वाहन से आगे जाने को कहा। जैसे ही दंपत्ति मैजिक से उतरे, ड्राइवर तेज रफ्तार में वाहन लेकर भाग निकला। इस पर दंपत्ति को शक हुआ और उन्होंने तुरंत अपना बैग खोलने की कोशिश की, लेकिन चेन जाम होने के कारण नहीं खुली। जब किसी तरह बैग को खोलकर देखा गया तो उसमें रखे गहने और नकदी गायब थे।

घबराए हुए रामस्वरूप और शकुंतला देवी तुरंत मोंठ कोतवाली पहुंचे और पुलिस से शिकायत की। लेकिन पुलिस ने उनका मामला सुनने के बजाय उन्हें मोंठ थाने में जाने की सलाह देकर चलता कर दिया। पीड़ित दंपत्ति को न्याय मिलने के बजाय थाने के चक्कर लगाने पड़े।

झांसी में इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे आम नागरिकों में डर का माहौल बना हुआ है। बदमाशों ने बेहद शातिराना अंदाज में वारदात को अंजाम दिया और पुलिस की लापरवाही ने पीड़ितों की मुश्किलें और बढ़ा दीं। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है और अपराधियों को कब तक गिरफ्तार किया जाता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन