संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

मोंठ,झांसी। थाना क्षेत्र के ग्राम अमरा में सोमवार देर रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह नहर में उतराता मिला, परिजनों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार, ग्राम अमरा निवासी मलखान रायकवार (32) पुत्र अशोक कुमार, घर से लापता हो गया।

परिजन उसे खोजने निकले तो वह गांव के नजदीकी नहर में उतराता मिला। परिजनों ने सोमवार देर रात करीब 1:00 बजे मोंठ सीएचसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर झांसी भेज दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन