लखीमपुर: ई-लाटरी के माध्यम से कल होगा मदिरा दुकानों का आवंटन

  • आईटीआई पहुंचे डीएम-एसपी, ई-लाटरी की परखी तैयारियां, दिए निर्देश
  • नोडल अधिकारी मिनिस्ती एस की निगरानी में होगी ई लॉटरी

लखीमपुर खीरी। जिले में वित्तीय वर्ष 2025-26 प्रथम चरण की ई-लॉटरी ओडिटोरियम सह मल्टीपरपज हाल, राजकीय आईटीआई राजापुर लखीमपुर में होंगी, जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। बुधवार की शाम डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा ने आईटीआई राजापुर पहुंचकर ओडिटोरियम सह मल्टीपरपज हाल में गुरुवार को होने वाली ई-लॉटरी की तैयारियो की समीक्षा की, संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

डीएम ने टेक्निकल एक्सपर्ट जिला सूचना विज्ञान अधिकारी महेंद्र सिंह और जिला आबकारी अधिकारी राजवीर सिंह से लॉटरी के संबंध में सभी जरूरी तैयारियो के संबंध में जानकारी प्राप्त की। एसपी संकल्प शर्मा ने ई लॉटरी के सफल आयोजन के लिए उपस्थित पुलिस अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

जिला आबकारी अधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि ई-लॉटरी 06 मार्च को पूर्वान्ह 10:00 बजे से पूर्वान्ह 11:45 बजे, तक सम्पन्न की जायेगी। ई-लॉटरी परिसर के लिए निर्धारित स्थान में केवल आवेदकों द्वारा ही प्रवेश किया जायेगा। किसी अन्य व्यक्ति द्वारा नहीं। पहचान के लिए आवेदक का ई-लाटरी पोर्टल से निर्गत फोटोयुक्त पंजीकरण स्लिप मान्य होगा। प्रत्येक व्यक्ति की नियमानुसार तलाशी ली जायेगी। किसी भी व्यक्ति के लिए शस्त्र या अन्य असलहा लेकर ई-लॉटरी परिसर में प्रवेश निषिद्ध हैं।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर अश्विनी कुमार सिंह, शहर कोतवाल हेमंत राय सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन