सीतापुर: महज दिखावा और औपचारिकता के बीच सिमट कर रह गई पीस कमेटी की बैठक

  • अफसरों को पता ही नहीं अस्थाई रजिस्टर बना या नहीं
  • सोशल मीडिया पर फजीहत होते देख ग्रुप बनाने की कही बात

लहरपुर, सीतापुर। प्रदेश के पुलिस मुखिया के फरमान को जनपद सीतापुर के लहरपुर सर्किल के क्षेत्राधिकारी सुशील यादव किस तरह शासन की मंशा की धज्जियां उड़ाते हैं इसकी बानगी आज लहरपुर कोतवाली के लहरपुर चौकी में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में देखने को मिली।

बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद को छोड़ दिया दिया जाए और कुछ सभासदों को तो मात्र कुछ चंद चाटुकारों और चापलूसों को बुलाकर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने पीस कमेटी की बैठक की औपचारिकता को पूरा कर लिया जिससे एक ओर जहां शासन की मंशा पर पानी फिरता हुआ नजर आया। वहीं यदि यह कहा जाए कि यह पीस कमेटी की बैठक ईद और होली के त्यौहार को लेकर जो बुलाई गई थी वह मजाक बनकर रह गई तो कतई गलत नहीं होगा।

गौरतलब है कि पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील यादव लहरपुर सर्कल के पुलिस क्षेत्राधिकारी का दायित्व पिछले दो वर्ष से अधिक समय से लहरपुर में गुजर रहे हैं। उसके बाद भी लहरपुर कोतवाली में कोई अस्थाई पीस कमेटी का रजिस्टर अभी तक स्थानीय पुलिस द्वारा नहीं तैयार किया जा सका है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कानून व्यवस्था और त्यौहारों पर वातावरण को कायम रखने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी कितना गंभीर है इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। समाज के प्रबुद्ध प्रतिष्ठित नागरिक कहे जाने वाले व्यापारियों की हमेशा पीस कमेटी की बैठकों में अनदेखी होती रही है और कोतवाली पुलिस अपने पसंदीदा लोगों को ही बैठकों में बुलाकर अपनी पीठ थपथपाती हुई नजर आई है। लहरपुर चौकी में सीओ की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

इस बैठक के संबंध में नगर के निर्माण प्रबुद्ध प्रतिष्ठित नागरिक राजेश्वर रस्तोगी, डॉक्टर अशोक शुक्ला, डॉ राम लखन सिंह तोमर आदि आनेको लोगों को हमेशा पीस कमेटी की बैठक से अलग रखा जाता है। चौकी परिसर में संपन्न हुई बैठक के संबंध में जब आदर्श व्यापार संगठन के अध्यक्ष रियाज अहमद बबलू से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें बैठक की जो कोई जानकारी नहीं है। एक प्रश्न के उत्तर में व्यापार मंडल अध्यक्ष रियाज बबलू कहते हैं कि जब उन्हें बैठक में बुलाया ही नहीं गया तो वह बैठक के के संबंध में और क्षेत्राधिकारी के विचारधारा और उनके बताए हुए कार्यों को वह व्यापारियों तक कैसे पहुंचा पाएंगे। उनका साफ कहना था कि पीस कमेटी की आयोजित होने वाली बैठक मे तो औपचारिकता होती है।

लहरपुर चौकी में बुलाई गई पीस कमेटी की बैठक समाज में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस संबंध में जब पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा की बैठकों का सिलसिला शुरू हुआ है अभी पूर्वी क्षेत्र की बैठक बुलाई गई थी। पश्चिम क्षेत्र के लोगों की पुनः बैठक बुलाई जाएगी उनसे जब यह पूछा गया कि अभी तक पीस कमेटी का कोई अस्थाई रजिस्टर नहीं बना है तो उन्होंने कहा की रजिस्टर जरूर बना होगा, वह इस संबंध में कोतवाली में जाकर बात करेंगे। उनसे जब यह पूछा गया की व्यापार मंडल के अध्यक्ष को तक पीस कमेटी की बैठक की सूचना नहीं गई तो उनका कहना था कि यहां कितने व्यापार मंडल हैं उन्हें नहीं पता। सब अपना व्यापार मंडल अलग-अलग लिए बैठे हैं।

इस संबंध में जब कोतवाली प्रभारी विजयेन्द्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह तत्काल अभी मीडिया और पुलिस के बीच ग्रुप बनाकर आने वाले समय में होने वाली बैठकों की जानकारी सभी पत्रकारों को देंगे वह स्वयं आगामी दिनों में होने वाली बैठकों की स्वयं समीक्षा करेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन