लखीमपुर: शराब पीने के दौरान हुए विवाद में धारदार हथियार से युवक की हत्या

गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर। कोतवाली क्षेत्र के गांव भैठिया में बुधवार को शराब पीने के दौरान दो युवकों में विवाद हो गया। एक युवक ने दूसरे युवक के सिर पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया जिससे जाहिद अली की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बुधवार की सुबह गांव भैठिया में 30 वर्षीय जाहिद अली पुत्र रोज अली और गांव के ही अशोक चौहान के साथ घर के पास ही पड़े छप्पर के नीचे शराब पी रहे थे।

इसी दौरान मृतक की बहन समा बानो और नसरीन बानों ने दोनों लोगों को शराब पीने से मना किया और वहां से चली गई। थोड़ी देर बाद सूचना मिली कि उनका भाई जाहिद अली मृत अवस्था में चारपाई पर पड़ा है और आरोपी अशोक चौहान मय आला कत्ल मौके से फरार है। जबकि मृतक के पिता रोज अली ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसके पुत्र की हत्या उसकी पुत्रियों के सामने की गई। दोनों पुत्रियों ने आरोपी को हटाने का प्रयास किया तो आरोपी अशोक उनकी पुत्रियों को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। जिसकी सूचना मृतक के पिता रोज अली ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर दी।

मृतक जाहिद अली और अशोक एक ही गांव के होने के कारण आए दिन साथ में बैठकर शराब पीते थे। मृतक जाहिद अली का एक पुत्र है। वह मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था। सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) नेपाल सिंह और कोतवाल चंद्रशेखर तत्काल गांव पहुंच कर मौका मुआयना किया। सीओ गवेन्द्र पाल गौतम ने बताया कि शराब पीने के दौरान हुए विवाद से धारदार हथियार से युवक की हत्या की गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन