महराजगंज: आगामी त्यौहारों में शांति और सौहार्द कायम रखने की अपील

  • सामाजिक व सांप्रदायिक सौहार्द से मनाएं होली : एडीएम

परतावल, महराजगंज। आगामी होली और रमजान त्यौहार को शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने के लिए अपर जिलाधिकारी पंकज कुमार वर्मा एवं अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में श्यामदेउरवा थाना परिसर में बुधवार को पीस कमेटी की बैठक हुई।

बैठक के दौरान शांति तथा सौहार्द कायम रखने की अपील की गई। एसओ ने क्षेत्र में सुख, शांति और खुशहाली बनी रहे, इसके लिए एक दूसरे का सहयोग करने अपील की। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि बिना नई परम्परा शुरु किए आप अपना त्योहार मनाएं। अगर कोई क्षेत्र में शांति व्यवस्था में खलल डालता है तो उसकी तत्काल पुलिस से शिकायत करें।

जिससे पुलिस अराजकतत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर सके। अपर पुलिस अधीक्षक ने चेतावनी देते हुए कहा कि पर्व में खलल डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। एक दूसरे की भावनाओं का ख्याल रखते हुए पर्व मनाने की अपील किया।

इस दौरान थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक शम्भू नाथ सिंह, उपनिरीक्षक अजय कुमार, ग्राम प्रधान हिसामुद्दीन खान, इबनुल हसन, सोनू गुप्ता, पंकज, इसरार खान, भकालु समेत मस्जिद के मौलवी एवं थाना क्षेत्र के तमाम सम्भ्रांत लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन