
खागा, फतेहपुर । थरियांव थाना क्षेत्र के पूर्वी बाईपास स्थित हनुमानपुर मोड़ के पास बाइक में अनियंत्रित वाहन की टक्कर लगने से एक लगभग 54 वर्षीय पत्रकार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने म्रतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पत्रकार साथी की मौत की खबर पाते ही जिले समेत स्थानीय व खागा के पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार कोतवाली व नगर क्षेत्र के जीटी रोड पुराना बस स्टॉप निवासी उग्रसेन गुप्ता 53 वर्षीय जो कि एक दैनिक अखबार के जिला संवाददाता थे, बीती सुबह बाइक से किसी काम से फतेहपुर जिला मुख्यालय गये थे, जहां से वापस लौटते समय जैसे ही वह थरियांव थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पूर्वी बाईपास स्थित हनुमानपुर मोड़ के पास पहुंचे।
तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया, चालक ने भागने की फिराक में बाइक समेत गिरे पत्रकार को बुरी तरह कुचल दिया, फलस्वरूप उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने म्रतक के स्वजनो को हादसे के बावत सूचितकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वाहन चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस फरार वाहन व चालक की सुरागरशी में जुट गई है।
आकस्मिक घटित हादसे में पत्रकार की मौत की खबर पाते ही स्वजनों में हाहाकार मच गया, सगे सम्बन्धी व स्वजन रो- रो कर बेहाल रहे। पत्रकार के निधन की खबर पाते ही जिले व स्थानीय समेत खागा के पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई, खागा कस्बे स्थित उनके निजी आवास में शोक संवेदना ब्यक्त करने वाले नगरीय ब्यापारियों, पत्रकारों व समाजसेवियों का तांता लगा रहा।