
- हरे प्रतिबंधित पेड़ों को रात भर में ठिकाने लगा देते माफिया
- बार्डर का बहाना बनाकर कार्रवाई से बच रहा वन विभाग
फतेहपुर । वन विभाग व स्थानीय पुलिस की सांठगांठ से चाँदपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों अवैध आरा मशीनों का संचालन धड़ल्ले से बेरोकटोक ढंग से किया जा रहा है, जहां वन माफियाओ द्वारा धराशाई किये गए प्रतिबंधित हरे पेड़ो की लकड़ियों की चिराई की जाती है, जिसके बावत जिम्मेदार विभागीय व स्थानीय पुलिस सब कुछ जानते हुए भी इनके संचालको के खिलाफ बजाय कोई कार्यवाही करने के संचालको से सांठगांठ कर इन्हें आरा मशीनों के अवैध संचालन की खुली छूट प्रदान किये हुए हैं।
सूत्रों की माने तो क्षेत्र के परसेढा, दपसौरा, जारा, समुही समेत फतेहपुर कानपुर बॉर्डर में अवैध आरा मशीनों का संचालन धड़ल्ले से किया जा रहा है। क्षेत्रीय लोगो की माने तो फतेहपुर के बॉर्डर मे संचालक संत सिंह द्वारा एक आरा मशीन अवैध तरीके से संचालित की जा रही है जहां विद्युत कनेक्शन फतेहपुर से है इसके बावजूद फतेहपुर के अधिकारी इस आरा मशीन का संचालन कानपुर क्षेत्र में होना बताते हैं ! और कानपुर के फतेहपुर क्षेत्र में होना बताकर निर्बाध रूप से इस आरा मशीन को चलवाया जा रहा है।

फिर भी इन अवैध आरा मशीन संचालको के खिलाफ जिम्मेदारो द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने से इनके हौसले बुलन्द हैं, जो दिन रात पर्यावरण को क्षति पहुंचाने में मशगूल हैं। वहीं इनके खिलाफ कोई कार्यवाही न होने से विभागीय जिम्मेदारो की कार्यशैली पर भी लोग प्रश्नचिन्ह लगा मिलीभगत व सांठगांठ की आशंका जाहिर कर रहे हैं। इस सम्बंध में वन क्षेत्राधिकारी विवेकानंद गुप्ता ने रटाया रटाया जवाब देते हुए जांच करवाकर कार्यवाही किये जाने की बात कही है।