
- गांव के नाबालिग आरोपियों ने दिया घटना को अंजाम
बकेवर, फतेहपुर । बकेवर थाना क्षेत्र के मुसाफा गांव में मंगलवार देर रात कक्षा 5 के छात्र 12 वर्षीय शिवा पांडे पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया। गांव के ही दो नाबालिग लड़कों ने उसे बहाने से बुलाया और सुनसान इलाके में ले जाकर ताबड़तोड़ वार कर उसे मरणासन्न हालत में छोड़कर फरार हो गए।
बता दें कि मंगलवार देर रात मुसाफा निवासी प्रदीप उर्फ बबलू पांडे का पुत्र शिवा रासलीला देखकर घर लौट रहा था, तभी विकास सोनकर पुत्र अनीश और अंश पुत्र रामप्रताप कोरी ने उसका पीछा किया और सुनसान जगह पर ले जाकर चाकुओं से हमला कर दिया। हमले के बाद खून से लथपथ शिवा किसी तरह गांव की ओर बढ़ा लेकिन रामशाला मंदिर के पास बेहोश होकर गिर पड़ा।
गांव के कंचन ने उसे देखा और उसके परिजनों को सूचना दी। परिजन आनन-फानन में शिवा को लेकर जहानाबाद एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसके गर्दन, पेट और हाथ पर गहरे घाव हैं। शिवा की हालत नाजुक बनी हुई है। घायल शिवा ने होश में आने के बाद बताया कि हमला विकास और अनीश ने किया था।
सूचना मिलते ही मुसाफा चौकी प्रभारी चंद्र शर्मा अस्पताल पहुंचे और उसका बयान दर्ज किया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों नाबालिग आरोपियों को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी। हमले के पीछे की असली वजह का पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है। चर्चा है कि इस वारदात के पीछे किसी तीसरे व्यक्ति का हाथ हो सकता है, जिसने आरोपियों को ऐसा करने के लिए उकसाया हो। पुलिस इस एंगल को भी खंगाल रही है। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। ग्रामीण आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की पूरी जांच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।