
- पशुओं की दशा देख और खान-पान, बिजली व्यवस्था की कमी पर जताई गहरी नाराजगी- दिया शक्त निर्देश
करछना, प्रयागराज। खंड विकास अधिकारी करछना अमित कुमार मिश्र ने विकास खंड करछना के अंतर्गत करेहा ग्राम पंचायत में बने गौवंश स्थल का गुरुवार को औचक निरीक्षण करने पहुंचे जहां पर उन्होंने पशुओं के स्वास्थ्य को लेकर सवाल खड़े कर दिए लगभग 100 के आसपास गौशाला में पशुओं की संख्या बताई गई।
सूखे चार पर निर्भर पशुओं का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहा बहुत से पशु बीमारी का दंश झेल रहे हैं उनके इलाज का कोई प्रबंध नहीं है ऐसी स्थिति में ज्यादा तर पशु चिकित्सा सेवा से कोसों दूर है जों बीमारी के चलते खराब स्थिति होने से काफी आहत में जीवन झेल रहे हैं, पशुओं को हरा चारा और चूनी चोकर आदि पौष्टिक आहार नहीं दिया जा रहा है, रात को अंधेरे में रहते हैं पशु बिजली की व्यवस्था नहीं है।

गौवंश स्थल पर ज्यादा तर समस्या देखने को मिली खंड विकास अधिकारी ने सचिव दीपेश सिंह और प्रधान को जल्द से जल्द सभी कमियों को दुरूस्त करने की हिदायत दी उसके बाद खंड विकास अधिकारी अमित कुमार मिश्र ने ग्राम पंचायत घटवा में नवनिर्मित बन रहें खेल कूद मैदान का निरीक्षण किया कमियों को दूर कर जल्द से जल्द अधूरे निर्माण कार्य को पूरा करने का निर्देश दिए, निरीक्षण के दौरान पुष्पेंद्र सिंह, दीपेश सिंह सचिव, अक्षय सिंह सचिव,के अलावा रोजगार सेवक अय्यूब अहमद, फिरोज अहमद, सहित मौके पर गांव के लोग उपस्थित रहे।