मिर्जापुर: ट्रैक्टर-ऑटो की जबरदस्त भिड़ंत में पांच मजदूर घायल, चालक मौके से फरार

अहरौरा, मिर्जापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र के भगौती देई गेट के पास गुरुवार की सुबह ट्रैक्टर और ऑटो रिक्शा के बीच हुए जोरदार भिड़ंत में ऑटो में बैठे कुल पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह सभी मजदूर अहरौरा से टेम्पो में बैठकर आलू खोदने के लिए जमुई जा रहे थे। वह सभी अभी थाना क्षेत्र के भगौती देई गेट के पास पहुंचे थे कि जमूई की तरफ से आ रही तेज गति से ट्रैक्टर में भिड़त हो गई और चालक सहित मजदूर घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के एमटी शैलेन्द्र यादव व पायलट मोनू सोनकर ने घायलों कोसामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहरौरा भिजवाया, जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर देखते हुए चंद्रावती देवी पत्नी मुन्ना (35) वर्ष, ऑटो चालक मनीष पुत्र राम सिंह (18) वर्ष निवासी उसरा चमरान थाना अहरौरा, हीरावती देवी पत्नी घनश्याम (38) वर्ष निवासी मूसाखाड़ चंदौली को बेहतर ईलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

वही, विमला देवी पत्नी लक्ष्मण (45) वर्ष निवासी अहरौरा, गीता देवी पत्नी राम तिलक (35) वर्ष बरखा चंदौली को हल्की चोट आने के वजह से सुरक्षित घर भेज दिया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया कि भगौती देई गेट के पास ट्रैक्टर और ऑटो में टक्कर हुई है, जो ऑटो में कुल 5 लोग घायल हो गए हैं। ट्रैक्टर कब्जे में लेकर थाने भिजवाया गया और ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकला।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन