
पूरनपुर,पीलीभीत। गुरुवार को सपा जिला महासचिव नाबिर अली मंसूरी ने जिला अधिकारी को संबोधित शिकायती पत्र तहसीलदार हबीब उर रहमान को सौंपा है जिसमें बताया गया कि ग्राम सिमरिया ता० महाराजपुर ब्लाक व तहसील पूरनपुर जिला पीलीभीत की निवासी निशा बानो पुत्री इबरार लगभग 60 प्रतिशत से अधिक विकलांग व शारीरिक रूप से अक्षम एवं गरीब है। उन्होंने अपना दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने को आवेदन किया है।
जिसका एनरोलमेंट नं0-091730000024100011903 दिनांक 19 अक्टूबर 2024 है। निशा बानो ने बताया कि जिला अस्पताल में डाॅक्टर द्वारा उनका मेडिकल परीक्षण सही नहीं किया है। मेडिकल परिक्षण में 40 प्रतिशत से कम दिव्यांगता दर्शाने के कारण उनका प्रमाण पत्र का आवेदन निरस्त हो गया है। मेडिकल परीक्षण के दौरान डाॅक्टर का व्यवहार ठीक नहीं था और उन्होंने अपना ध्यान कहीं और लगा रखा था डाक्टर ने निशा बानों का डाॅक्टर ने अपना ध्यान और कहीं लगा रखा था।
जबकि वह 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता है। प्रमाण पत्र जारी न होने से गरीब निशा बानो को पात्र होते हुए भी कोई भी सरकारी लाभ प्राप्त नहीं हो पा रहा है। जिला अधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। और दिव्यांग महिला का दोबारा से मेडिकल परीक्षण कराकर पत्र जारी करने के लिए मांग की है।