
मोंठ (झांसी)। नगर में लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण और जाम की समस्या को देखते हुए मोंठ नगर पंचायत ने गुरुवार को सख्त कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। अधिशासी अधिकारी संजीव कुमार की मौजूदगी में दुकानों के बाहर किए गए अवैध कब्जों को हटाया गया। इस दौरान सड़क तक बढ़ाए गए अतिक्रमण को बुलडोजर से तोड़ा गया।
नगर पंचायत की इस कार्यवाही में सड़क किनारे लगे चार पहिया ठेले, फल विक्रेता और अन्य फुटपाथी दुकानदारों को भी हटाया गया। अतिक्रमण हटाने की खबर सुनते ही नगर के व्यापारियों और ठेला लगाने वालों में हड़कंप मच गया।
नगर के रामू कुशवाहा, सड़क किनारे नाश्ते का ठेला लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। उन्होंने नगर पंचायत की कार्यवाही पर नाराजगी जताई। आरोप लगाया कि प्रशासन ने बिना किसी पूर्व सूचना के उनका ठेला हटा दिया, जिससे उनका रोजगार प्रभावित हो गया।
उन्होंने कहा, “मैं रोजाना सड़क किनारे ठेला लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता हूँ। नगर पंचायत की इस कार्यवाही से मेरी रोजी-रोटी छिन गई है। प्रशासन को छोटे व्यापारियों के लिए कोई उचित व्यवस्था करनी चाहिए।”
नगर पंचायत का यह अभियान देर शाम तक चलता रहा। अधिकारियों का कहना है कि अतिक्रमण के कारण नगर में जाम की समस्या बनी रहती है, जिससे आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह कार्यवाही की गई है और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।
नगर पंचायत ने सभी व्यापारियों और ठेले-खोमचे वालों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण न करें, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।