सोनभद्र: अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार

म्योरपुर-सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के आश्रम मोड़ के पास गुरुवार को म्योरपुर पुलिस ने टाटा अल्ट्रोज कार से 140.64 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के द्वारा जनपद में पुरस्कार घोषित अपराधियों तथा वांछित वारंटियों की गिरफ्तारी व अवैध शराब के तस्करी करने वाले गिरोह के विरुद्ध चलाए जा रहे।

अभियान के क्रम में तथा पुलिस अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के कुशल निर्देशन व नेतृत्व में म्योरपुर पुलिस द्वारा गुरुवार को आश्रम मोड़ के पास से टाटा अल्ट्रोज कार संख्या सीजी 30 जी 1435 से गोपनीय तरीके से छत्तीसगढ़ ले जा रहे 11 पेटी बियर तथा एक पेटी अंग्रेजी शराब कुल 140.64 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया।

पुलिस ने तस्करी करने वाले अभियुक्त अभिषेक कुमार पुत्र राज नारायण निवासी ग्राम पोखरा, थाना बभनी जनपद सोनभद्र व कल्लू प्रसाद पुत्र रामजतन वरगाह निवासी ग्राम डूमरपान थाना सनावल, जनपद बलरामपुर ,छत्तीसगढ़ को गिरफ्तार कर थाना म्योरपुर पर मु०अ०सं०- 17/2025 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया।गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक शिव कुमार सिंह चौकी प्रभारी लिलासी,हे०का० अजय सागर,हे०का० श्रीराम यादव,का० अनिल कुमार शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन