
- दुकानदारों तथा पुलिस ने दौड़ते ट्रक में लगी आग को बुझाया भीषण हादसा टला
शाहजहांपुर। के अल्हागंज में बृहस्पतिवार की सुबह कस्बे की बाईपास हाईवे मार्ग पर चलते ट्रक में आग लग गई। जिसका पता अचानक चालक को लगा वैसे ही वह ट्रक से बालाजी मंदिर के पास रोक कर उससे कूद गया। निकल रही चिंगारियां और धूएं के बीच आसपास के दुकानदारों ने अपनी निजी समर चलाकर आग़ पर काबू पाया। जिससे भीषण हादसा टल गया ।
शाहजहांपुर के ट्रक चालक सीताराम ने बताया कि अपने ट्रक पर खली को लोड कर बृहस्पतिवार की सुबह हाथरस के लिए चला था इसी बीच अल्हागंज बायपास रोड पर बालाजी मंदिर के पास ट्रक के इंजन में स्पार्किंग के साथ ही धुंआ निकलने लगा जब तक वह समझ पाता उससे आग के शोले भी निकलने लगे स्थिति की गंभीरता को देखकर ट्रक से नीचे कूद गया।
आसपास के दुकानदार दिनेश शक्ला, सर्वेश गुप्ता उर्फ भट्टू मुकेश गुप्ता, सुधांशु गुप्ता आदि ने जल रहे ट्रक पर समर से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने दुकानदारों के साथ आग बुझाने में अहम भूमिका निभाई पुलिस तथा दुकानदारों की मदद से बहुत बड़ा हादसा होने से टला परेशान हताश ट्रक चालक की आर्थिक सहायता कर पुलिस ने उसका ढांढस बधाया। पुलिस और दुकानदारों की तत्परता के साथ बहुत बड़ा हादसा होने से टला ।