
जालौन। त्यौहारों पर मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकधाम के लिये उपजिलाधिकारी ने नगर के बाजार में अभियान चलाते हुये कुछ खाद्य-पदार्थों के नमूने लिये गये इतना भी नहीं दुकानदारों को निर्देशित करते हुये कहा खाद्य पदार्थों में मिलावटी न करें तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखें,अगर गन्दगी पाई गयी तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।एसडीएम की इस कार्रवाई से मिलावटखोरों में हड़कंप मचा कुछ दुकानदार अपनी अपनी दुकानों की शटर डाल भागते नजर आये।
होली के त्योहारों को देखते हुए गुरुवार को उपजिलाधिकारी विनय मौर्य के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग के डां जतिन सहायक आयुक्त खाद्य,प्रेम कुमार त्रिपाठी मुख्य खाद्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, अनिल कुमार शंखवार, कन्हैयालाल महेश प्रसाद, सुनील कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी आदि अधिकारियों ने नगर चेकिंग अभियान चलाते हुये खाद्य संबंधी सामग्रियों के नमूने लिए। मोहल्ला ज्वालागंज में स्थिति प्रमोद कुमार गुप्ता की दुकान से सरसों के तेल का नमूना लिया गया तो वहीं अरविंद चौरसिया की दुकान से खाद्य पदार्थ एवं कचरी व नमकीन का नमूना लिया गया तथा 10बोरी कचरी को सीज किया गया।
देवनगर चौराहे स्थित देवाशूं अग्रवाल के यहां से पनीर, नमकीन और हरिपुरा से संतोष पुरवार की दुकान से बेसन, मिश्रित दूध के नमूने लिये गये।सब्जी मंडी स्थित सुरेश चंद्र राठौर के यहां से सरसों के तेल का नमूना लिया गया।नमूने लेने बाले खाद्य विभाग के अधिकारियों से निर्देशित करते हुये कहा कि लिए गए नमूनों को राजकीय प्रयोगशाला में जांच हेतु भेजे, यदि नमूने गुणवत्ता जांच में फेल हुए तो संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कानूनी कार्यवाही की जाएगी। आम जनमानस के खाने से जुड़ी सामग्री में मिलावट को रोकने हेतु कड़े कदम उठाए जा रहे। साफ सफाई से खाने की सामग्री न रखने पर भी नोटिस भेजा जा रहा है।