स्मार्ट क्लास में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण करेंगे नौनिहाल: बदलेगी स्कूलों की सूरत

  • स्मार्ट क्लास में पढ़ेंगे बच्चे, यूपी के इस जिले के स्कूलों की बदलने वाली है सूरत
  • स्मार्ट क्लास में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण करेंगे

हरगाँव(सीतापुर)। क्षेत्र के चयनित 20 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों को गुरुवार को सीखो सिखाओ फाउंडेशन द्वारा स्मार्ट टीवी का वितरण किया गया।इन विद्यालयों में सीखो सिखाओ फाउंडेशन के सहयोग से स्मार्ट क्लास बनाए जाएंगे जिनमें नौनिहाल शिक्षा ग्रहण करेंगे। स्मार्ट टी वी का वितरण कार्यक्रम का आयोजन विकास खंड कार्यालय के सभागार में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही द्वारा प्रथम चरण में चयनित 20 विद्यालयों को स्मार्ट टी वी वितरित किए गए।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि कारागार राज्यमंत्री ने कहा प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद परिषदीय स्कूलों का कायाकल्प हुआ है गरम भोजन,दूध तथा न्यूट्रिशन के साथ साथ ग्रामीण गरीब बच्चे स्मार्ट क्लास में भी पढ़ाई कर रहे हैं तथा शिक्षकों द्वारा नई नई गतिविधि से नौनिहालों को शिक्षा दी जा रही है जिससे नामांकन में भी वृद्धि हो रही है।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग और बाल स्वास्थ्य विषय पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ए के श्रीवास्तव द्वारा आरबीएसके टीम की उपलब्धियां और दायित्व विषय पर प्रकाश डाला गया तथा आगामी ग्रीष्म ऋतु में लू से होने वाली मौतों की रोकथाम हेतु सभी से आग्रह किया गया कि लू लगने से पीड़ित व्यक्ति को सीधे सीएचसी पर भर्ती कराएं और सभी को डिहाइड्रेसन से बचाएं।

कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष गफ्फार खां,कमलेश वर्मा,खंड विकास अधिकारी आत्मप्रकाश रस्तोगी,खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत मौर्य,ए डी ओ पंचायत वीर सेन,विनय दीक्षित,सौरभ चौहान,अमन सक्सेना,शशांक त्रिपाठी,स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अनिल श्रीवास्तव,जितेंद्र,अशोक,मानस,उदिता सहित शिक्षक,शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन