
हरदोई । पंचायती राज विभाग में सफाई कर्मचारी द्वारा पत्नी के जीवित रहते दूसरा विवाह करने पर पत्नी द्वारा की गई विभाग में शिकायत के बाद की गई जांच में डीपीआरओ ने सफाई कर्मचारी को निलंबित किया है वहीं विस्तृत जांच के बाद सफाई कर्मी को बर्खास्त भी किया जाएगा। शाहाबाद विकास खंड की असगरपुर ग्राम पंचायत में तैनात सफाई कर्मचारी अखिलेश कुमार पाल को पत्नी के जीवित रहते दूसरी शादी करने पर निलंबित कर दिया गया है।
डीपीआरओ विनय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया पहली पत्नी ने अपने पति सफाई कर्मी द्वारा दूसरा विवाह करने की शिकायत की गई थी जिसकी जांच भी कराई गई। बताया कि सहायक विकास अधिकारी की जांच में पुष्टि होने के उपरांत सफाई कर्मचारी को निलंबित किया गया है। कहा कि सहायक विकास अधिकारी को सफाई कर्मचारी मौके पर उपस्थित भी नहीं मिला।
कहा कि विस्तृत जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर सफाई कर्मचारी को बर्खास्त करने की कार्रवाई की जाएगी। डीपीआरओ ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस प्रकार के मामलों की शिकायत मिलने से संबंधित पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।