बांदा: भूमि पूजन कर विधायक ने फोरलेन सड़क कार्य का किया शिलान्यास

  • 22 करोड़ रुपये से ज्यादा लागत से होगा चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण
  • शहरी लोगों को सदर विधायक ने दी एक और सौगात

बांदा। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी समेत नगर पालिका परिषद चेयरमैन मालती गुप्ता बासू और भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने संयुक्त रूप से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन करते हुए महारानी अवंतीबाई चौक (कालू कुआं) से पल्हरी बाईपास तक लगभग 3.1 किलोमीटर फोर लेन सड़क चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य का शुभारंभ किया।

सदर विधायक ने बताया कि परियोजना की लागत 22 करोड़ 80 लाख 70 हजार रुपये है। परियोजना के पूरा होने से शहरी लोगों को अतिक्रमण की समस्या से निजात मिलेगी। साथ ही आवागमन में सुगमता होगी। चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड़ कराएगी। पीडब्ल्यूडी एक्सईएन ने बताया गया कि मार्ग पर पडने वाली पुलियों का जीर्णोधार करते हुये बीच में 1.5 मीटर चौड़े डिवाइडर का निर्माण होगा।

डिवाइडर के दोनों तरफ सात-सात मीटर चौड़े मार्ग का निर्माण करते हुए कैटआई एवं थर्मोस्टेट व रेडियम पट्टियों से सुसज्जित किया जायेगा। मार्ग के दोनों ओर लगभग 1.5 किलोमीटर लंबे नालों का भी निर्माण प्रस्तावित है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन