जालौन: हाईवे किनारे खड़े ट्रक से टकराई बाइक, एक की मौत, अन्य घायल

आटा, जालौन। नेशनल हाइवे स्थित आटा बस स्टैंड पर रात के समय खड़े ट्रक में पीछे से बाइक घुस गई। हादसे में चालक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। हादसे से मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही आटा पुलिस ने तत्काल एम्बुलेंस से घायल को उरई इलाज के लिए भेजा। जबकि मृतक के शव को कब्जे में लिया।

कालपी थाना क्षेत्र के बरही निवासी गुड्डू पुत्र खोभेलाल उम्र करीब 36 व तेज बाबू पुत्र मईया दिन उम्र करीब 50 वर्ष शुक्रवार की रात स्कूटी से उरई रिश्तेदारी में जा रहे थे। इस दौरान जैसे ही वह आटा थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे स्थित बस स्टैंड पर पहुँचे,तभी किनारे खड़ा ट्रक उन्हें नही दिखा। जिससे स्कूटी सीधे ट्रक में घुस गई। इससे गुड्डू की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि तेज बाबू खून से लथपथ थे।

हादसे से हड़कंप मचा तो मौके पर दुकानदारों की सूचना पर आटा पुलिस पहुँच गई। एनएचएआई की एम्बुलेंस से घायल को तुंरत उरई अस्पताल भेजा गया। जबकि पुलिस ने गुड्डू के शव को कब्जे में लिया। वही पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दी। मौत की खबर सुनते ही घर मे मातम छा गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट